संघ की ओर से चल रहे द्वितीय वर्ष के विशेष वर्ग में स्वयंसेवकों को सरसंघचालक श्री मोहन भागवत का सानिध्य

कोटा। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की ओर से चल रहे द्वितीय वर्ष के विशेष वर्ग में आज यहां स्वयंसेवकों को सरसंघचालक श्री मोहन भागवत का सानिध्य मिला। भागवत कल रात्रि में कोटा पहुंचे थे तथा आज रात्रि तक वर्ग के विभिन्न सत्रों में रहकर उन्होंने स्वयंसेवकों का मार्गदर्शन किया। उल्लेखनीय है कि द्वितीय वर्ष का यह विशेष वर्ग राजस्थान, मध्यप्रदेश, छत्तीसगढ़ ,महाराष्ट्र,गुजरात व गोवा राज्यों के 40 वर्ष से अधिक आयु के स्वयंसेवकों के लिए आयोजित किया गया है। राजस्थान में इस समय सीकर, बीकानेर, चित्तौड़गढ़, जोधपुर, जयपुर तथा कोटा सहित 7 स्थानों पर संघ शिक्षा वर्ग चल रहे हैं। इन वर्गों में 4000 से अधिक स्वयंसेवक शिक्षार्थी, शिक्षक तथा प्रबंधक के रूप में राष्ट्र साधना कर रहे हैं। खास बात यह है कि आज के इस दौर में व्यक्ति मोबाइल के बिना एक दिन भी रहने में असहज महसूस करता है। इन परिस्थितियों में स्वयंसेवक 20 दिन तक बिना मोबाइल के रह कर अनुशासित दिनचर्या का पालन करते हुए संघ के विचार को समझते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं।
सामाजिक समरसता का अनुपम उदाहरण राजस्थान के सभी 7 वर्गों में दोनों समय के भोजन की चपातियां समाज के विभिन्न जाति बिरादरियों से आ रही हैं रोजाना लगभग दोनों समय का भोजन 8000 परिवारों से एकत्रित किया जा रहा है

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × four =