संस्कृत भारती का तीन दिवसीय प्रांतीय सम्मलेन कल से

जयपुर (विसंके)। संस्कृत भाषा के पठन-पाठन को समाज के हर वर्ग तक पहुँचाने व हर एक पीढ़ी के व्यक्ति को संस्कृत अध्ययन हेतु प्रोत्साहित करने के लक्ष्य को लेकर विगत 35 वर्षों से प्रयासरत “संस्कृत भारती” अखिल भारतीय स्तर पर एवं विदेशों मे भी कार्यशील है। इसी क्रम मे संस्कृत भारती कार्यकर्ताओं का मध्यभारत प्रान्तीय सम्मेलन दिनांक 1 से 3 फरवरी 2019 को भोपाल मे डिपो चौराहा स्थित ठेंगड़ी भवन में आयोजित हो रहा है। सम्मेलन में प्रान्त के सभी क्षेत्रों से बड़ी संख्या मे समर्पित स्त्री, पुरुष कार्यकर्ता नई योजनाओं से अवगत होकर प्रशिक्षण भी प्राप्त कर सकेंगे।

ज्ञातव्य है कि इस समय संस्कृत भाषा के साहित्य मे विद्यमान अकूत ज्ञान-भण्डार तक पहुँचने के प्रयास में विश्व के 40 से अधिक देशों मे नई पीढ़ी की शिक्षा में संस्कृत भाषा के अध्ययन को जोड़ा गया है। इस वृहद कार्यक्रम में मध्यभारत प्रांत के 16 जिलों की सभी 103 तहसीलों के कार्यकर्ताओं का प्रतिनिधित्व होगा। अखिल भारतीय महामंत्री श्रीश देवपुजारी एवं मध्यप्रदेश एवं छतीसगढ़ प्रांत के क्षेत्रीय संगठन मंत्री प्रमोद पंडित भी सम्मेलन को संबोधित करेंगे। कार्यक्रम में ‘संस्कृत में विज्ञान’, साहित्य, वस्तुओं एवं पाण्डुलिपि प्रदर्शन भी किया जायेगा। प्रदर्शनी दिनांक 1 से 3 फरवरी को दोपहर 02:00 से सायं 06:00 बजे तक सभी के अवलोकनार्थ सुलभ होगी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + four =