आद्यगुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम

विसंके जयपुर। आद्यगुरू शंकाराचार्य जी की जयंती पर शहर में विभिन्न स्थानों पर अनेक कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। जिसमें पूज्य संतो और प्रबु़द्ध जनो का सानिघ्य प्राप्त हुआ। इस अवसर पर करधनी नगर सेंट्रल पार्क में सामाजिक समरसता महायज्ञ का आयोजन किया गया द्य महायज्ञ में क्षेत्र के विभिन्न समुदायों के १५१ जोड़ों का सहभाग रहा द्य हवन कार्य गायत्री परिवार जयपुर द्वारा संपन्न कराया गया द्य कार्यक्रम के मुख्य अतिथि महाराज श्री कृष्ण कुमार जी ;राम कुटिया वाले द्ध ने कलयुग में हवन की महिमा के बारे में बताया और आज के परिपेक्ष में सामाजिक समरसता की आवश्यकता के बारे में बतायाए श्री महंत 1008 बाल मुंकुन्दाचार्य जी महाराज ने भी इस अवसर पर उपस्थित समाज बन्धुओं का समरता के साथ रहने का संदेश दिया।
दशनाम गोस्वामी समाज प्रताप नगर, सांगानेर की ओर से आद्यगुरु शंकराचार्य स्मृति व्याख्यान का रविवार को प्रताप नगर स्थित गुलाब विहार श्योपुर रोड पर आयोजित किया गयौ। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री श्री 108 रत्नानन्दपुरी महाराज महंत गणेशपुरी धाम चाकसू, मुख्य अतिथि देवीनारायण पारीक विभाग संघचालक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, मुख्य वक्ता डॉ. सुभाष चन्द्र कौशिक सहायक निदेशक राज. प्रा.शि. परिषद तथा विशिष्ट अतिथि के रुप में डॉ. श्याम सुन्दर गोस्वामी प्रमुख चिकित्सा अधिकारी एवं भगवान सहाय गोस्वमी सरपंच चकवाडा उपस्थित रहे।

आद्यगुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम

आद्यगुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम

आद्यगुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम

आद्यगुरु शंकराचार्य जी की जयंती पर हुए अनेक कार्यक्रम

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + 1 =