ऐतिहासिक शोभा यात्रा से राममय होगा सीकर

sikarविसंके, जयपुर 22 मार्च। सांस्कृतिक मण्डल एवं समस्त धर्मिक संगठनों ने रामनवमी के अवसर पर सीकर के रघुनाथ मन्दिर से रामलीला मैदान तक भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया है। यह शोभा यात्रा रघुनाथ मन्दिर बावड़ी गेट, सुभाष चौक, फतेहपुरी गेट,पारीक जूस सेंटर, बजाज रोड़, तापड़िया बगीची, स्टेशन रोड़, जाट बाजार, सूरजपोल गेट ,घण्टाघर,दूजोद गेट,कल्याण जी का मंदिर ,रामलीला मैदान में पहुँचेगी।

सीकर में होने वाली इस शोभा यात्रा के लिए कार्यकर्ताआेंं की टोलियां घर घर जा कर पीले चावल देकर कार्यक्रम का निमंत्रण दे रही है। इस शोभा यात्रा में सीकर के कोने कोने से लाखों लोगों के पंहुचने का अनुमान है।

श्रीराम जन्मोत्सव पर होने वाली इस शोभा यात्रा में 50 से अधिक झांकीयो होगी, जिसमें श्री रामलला एवम भारत माता की संजीव झांकिया होगीं जो शहर के अलग अलग स्थानों से निकलते हुए एक स्थान पर मिलेगीं। इस भव्य शोभा यात्रा में हेलिकॉप्टर से पुष्प वर्षा होगी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

seven − seven =