गांवों में बसती है भारत की आत्मा

ABVP (1)जयपुर 23 अप्रेल ;विसंकेद्ध। भारत की पहचान गांवों से है और गांवों में ही भारत की आत्मा बसती है। भारत को सुदृढता और आर्थिक मजबूती प्रदान करने में कृषि और ग्रामीण उद्योगो का अपना महत्व है। भारत में गांवों को इस महत्व को जानने और समझने के लिए अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद राजस्थान की सीकर ईकाई के छात्र छात्राओं ने ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर ग्रामीण क्षेत्र में रहने वाले भारतीयो के जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव किया। विद्यार्थी परिषद के कार्यक्रम सामाजिक अनुभूति 2018 के प्रथम चरण के तहत 20 से 25 अप्रेल तक छात्र छात्राएं गांवो का भ्रमण करेंगेंअखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा छात्रो को समाज जीवन का प्रत्यक्ष अनुभव करवाने की दृष्टि से सामाजिक अनुभूति कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसमे परिषद से जुड़े कार्यकर्ता चयनित गाँवो जाकर वहाँ की सस्कृति व समस्या आदि की जानकारी करेगें। सामाजिक अनुभूति 2018 का दूसरा चरण 10 मई से15 मई में होगा ।

ABVP (2)

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + two =