तीन दर्जन यूनिट रक्तदान

—भारती भवन में रक्तदान शिविर final_bstSnapshot_330421 final_bstSnapshot_482431 final_bstSnapshot_559741 final_bstSnapshot_989701final_bstSnapshot_999731
जयपुर, 11 मई। भारतीय अभ्युत्थान समिति द्वारा संचालित ‘सेवायाम् प्रकल्प’ एवं ‘संघ कार्यालय व्यवस्था परिवार’ के संयुक्त तत्वावधान में बुधवार को न्यू कॉलोनी स्थित भारती भवन में रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान शिविर की शुरुआत रा.स्वयंसेवक संघ, राजस्थान के क्षेत्र प्रचारक श्री दुर्गादास जी ने मां भारती के चित्र के सम्मुख दीप—प्रज्वलित कर की। श्री दुर्गादास जी ने उपस्थित सेवायाम प्रकल्प के कार्याकर्ताओं को संबोधित करते हुये रक्तदान की महत्ता पर प्रकाश डाला। स्वास्थ्य कल्याण ब्लड बैंक के सहयोग से आयोजित इस शिविर में 36 यूनिट रक्त दान किया गया। इस अवसर पर जयपुर प्रांत सह प्रचार प्रमुख श्री शैलेन्द्र जी भी उपस्थित थे।
क्या है सेवायाम प्रकल्प
भारतीय अभ्युत्थान समिति द्वारा पिछले कई सालों से सेवा की दृष्टि से ‘सेवायाम प्रकल्प’ चलाया जा रहा है। जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल की इमरजेंसी वार्ड में 108 एम्बुलेंस से रोज दर्जनों दुर्घटनाग्रस्त लावारिस लोग लाये जाते हैं। दुर्घटनाग्रस्त लोगों के इलाज के लिए तत्काल रक्त की आवश्कता पड.ती है। ऐसा जरूरतमंद लोगों को सेवायाम प्रकल्प तुरंत रक्त उपलब्ध करा रहा है। इसके लिए वह समय—समय पर रक्तदान शिविर का आयोजन करता है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

sixteen + fifteen =