महादेव की नगर परिक्रमा, पूज्य नारायणदास जी महाराज, करेगें प्राण प्रतिष्ठा

जयपुर 9 मार्च। जयपुर के रोजगारेश्वर महादेव मंदिर की पुनः प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व आज शहर में भव्य शोभा यात्रा सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से प्रारम्भ होकर विभिन्न मार्गो से होते हुए रोजगारेश्वर महादेव मंदिर पर सम्पन्न हुई।

महादेव परिवार ने की नगर परिक्रमा

सांगानेरी गेट हनुमान मंदिर से प्रारम्भ हुई भगवान षिव परिवार की नगर परिक्रमा जौहरी बाजार, गोपाल जी का रास्ता, चैडा रास्ता, नेहरू बाजार, अजमेरी गेट, किशनपोल बाजार होते हुए मंदिर स्थान त्रिपोलिया बाजार पर सम्पन्न हुई।
शोभायात्रा में सिक्ख समाज के पंच प्यारे, 200 केसरीया ध्वजवाहक, विभिन्न अखाडे, भव्य लवाजमा, बैण्ड, के साथ अंतराष्ट्रीय धावक गोपाल सैनी मशाल के साथ चले, कलश धारण किये सैकडों की संख्या में मातृशक्ति श्री ताडकेश्वर मंदिर से शोभा यात्रा में सम्मिलित हुई।सुस्जित रथो पर रोजगारेश्वर महादेव में प्रतिष्ठित की जाने वाली षिव परिवार की प्रतिमाओं को नगर परिक्रमा में शामिल किया गया। शोभायात्रा के पश्चात् रोजगारेष्वर महादेव स्थान पर महाआरती हुई। मार्ग में विभिन्न स्थानों व्यापार मण्डलों, सामाजिक संगठनो व समाज बंधुओं द्वारा पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया।

रात्रि में हवन व जागरण

शाम से जयपुर की1 दृष्य भारती संस्था द्वारा भव्य शिवलीला का प्रदर्षन किया गया। श्री रोजगारेश्वर महादेव की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व रात्री 9 बजे से 42 इंच की भव्य हवन वेदी पर 251 जोडो द्वारा एक लाख आहुतियां दी गई, जो 21 पंडितों द्वारा सामूहिक वैिदक मंत्रोच्चार के साथ सम्पन्न हुआ। हवन के पश्चात् रात्रि में भव्य जागरण हुआ।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

nineteen − 14 =