राष्ट्रीय चैनल पर हर हफ्ते एक घंटे का सिंधी कार्यक्रम प्रसारित होगा – कर्नल राज्यवर्धन राठौड़

17 जून, जयपुर (विसंकें)। सिंधी भाषा तथा संस्कृति  को बढ़ावा देने के लिए,  राष्ट्रीय चैनल पर सप्ताह में एक बार, एक घंटे का सिंधी कार्यक्रम प्रसारित किया जाएगा। यदि कार्यक्रम लोकप्रिय हुआ तो इसकी प्रसारण अवधि को और बढ़ाया जाएगा। यह घोषणा केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण,  युवा मामले एवं खेल राज्य मंत्री कर्नल राज्यवर्धन राठौड़ ने आज जयपुर में सिन्धु महाकुम्भ 2018 को संबोधित करते हुए की। उन्होंने कहा कि सिंधी समाज ने आजादी के बाद से ही अपनी कार्यशैली से पूरे देश को आर्थिक मजबूती प्रदान की है। विविध संस्कृति वाले भारत देश में हर भाषा और समाज की अलग पहचान बने और एकता में अनेकता का हमारा स्वरूप बरकरार रहे, इसके लिए सभी को मिलकर प्रयास करने होंगे।
कर्नल राठौड़ ने कहा कि सिंधी समाज के लोग अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाने के साथ ही खेलों के विकास में भी अपना महवपूर्ण योगदान दे रहे हैं।  कर्नल राठौड़ ने सिंधी समाज से जुड़े उन सभी लोगों की प्रशंसा की जो किसी न किसी रूप में देश के विकास में अपनी भूमिका निभा रहे हैं।
सिंधु महाकुम्भ कार्यक्रम में राजस्थान सरकार में शिक्षा राज्य मंत्री श्री वासुदेव देवनानी, राजस्थान सरकार में नगरीय विकास मंत्री श्रीचंद कृपलानी,  महापौर श्री अशोक लाहोटी व बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्ति मौजूद थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 × 2 =