विद्या भारती के प्रतिभा सम्मान समारोह में 34 विद्यार्थी होंगे सम्मानित

बिड़ला ऑडिटोरियम में होगा आयोजन

जयपुर (विसंकें)। विद्या भारती राजस्थान द्वारा गुरुवार 27 जून को शाम 5 बजे बिरला ऑडिटोरियम में प्रतिभा सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा। सम्मान समारोह कार्यक्रम की जानकारी देते हुए विद्या भारती राजस्थान के अध्यक्ष भरतराम कुम्हार ने बताया कि विद्या भारती द्वारा पूरे राजस्थान में शिशु वाटिका व प्राथमिक विद्यालय से लेकर उच्च माध्यमिक स्तर तक 416 विद्यालय संचालित किए जा रहे हैं। इन विद्यालयों में शिक्षण सत्र 2018-19 में करीब तीन लाख 27 हजार भैया-बहिन शिक्षा प्राप्त कर रहे हैं। विद्या भारती के सभी विद्यालयों में भैया-बहिनों को संस्कारयुक्त व गुणवत्तापरक शिक्षा मुहैया कराने पर विशेष ध्यान दिया जाता है। विधा भारतीय विद्यालय में पढ़कर निकले भैया-बहिन देश के विभिन्न क्षेत्रों में उच्च पदों पर सेवारत हैं।

विधा भारती के प्रदेश मंत्री परमेंद्र दशोरा ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा पिछले कई वर्षों से राजस्थान में वरीयता सूची का प्रकाशन नहीं किया जा रहा है। ऐसे में विद्या भारती द्वारा संचालित विद्यालयों के प्रतिभावान भैया-बहिनों का राज्य स्तर पर सम्मान समारोह बिरला ऑडिटोरियम में गुरुवार को आयोजित किया जा रहा है।

सम्मान समारोह के विशिष्ट अतिथि ग्रामीण विकास मंत्रालय भारत सरकार के सहायक लेखा नियंत्रक डॉ यशु शर्मा, मुख्य वक्ता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर केंद्रीय विश्वविद्यालय लखनऊ के चांसलर डॉ प्रकाश बरतुनिया होंगे। सम्मान समारोह में आशीर्वचन देने के लिए बारां जिले के गोरखधाम के पूज्य स्वामी निरंजननाथ महाराज उपस्थित रहेंगे। सम्मान समारोह में प्रदेश के विद्यालयो में अधिकतम प्रतिशत अंक प्राप्त करने वाले 34 भैया-बहिनो का सम्मान किया जाएगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + 4 =