श्री राम जानकी सर्व जातिय विवाह सम्मेलन 24 अप्रैल को 

वैदिक मंत्रोचार के साथ 40 जोड़े बंधेंगे परिणय सूत्र में 

श्री राम जानकी सर्व जातिय विवाह सम्मेलन 24 अप्रैल को 

श्री राम जानकी सर्व जातिय विवाह सम्मेलन की प्रेस वार्ता

जयपुर । सहकार मार्ग स्थित सेवाभारती के प्रदेश कार्यालय सेवा सदन में सेवा भारती राजस्थान के तत्वावधान में आगामी 24 अप्रैल को हो रहे आठवें श्री राम जानकी सर्वजातिय विवाह सम्मेलन की प्रेस वार्ता सम्पन हुई जिसमें सेवा भारती के पधादिकारियों ने सामूहिक विवाह की जानकारी दी । सेवा भारती के महानगर प्रचार प्रमुख जगदीश ए.पंचारिया ने बताया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के वरिष्ठ प्रचारक श्री तुलसी नारायण , श्री मूलचंद , श्री शिव लहरी ,श्री द्वारका प्रसाद महेंद्र भारती एवम् समाज सेवी श्री रवि नैय्यर ने संयुक्त रूप से जानकारी दी। संघ के वरिष्ठ प्रचारक तुलसी नारायण ने बताया कि 24 अप्रैल को आम्बाबाड़ी स्थित आदर्श विद्या मंदिर में सर्व जातिय सामूहिक विवाह सम्मेलन हो रहा है जिसमें आर्थिक रूप से कमजोर एवम् जरूरतमंद परिवारों के 17 अलग अलग जातियों के 40 जोड़े दाम्पत्य जीवन की डोर से बंधेंगे और पिछले आठ वर्षो में अब तक जयपुर में 291 जोडों का विवाह हो चूका है और इस वर्ष अब तक राजस्थान के भिवाड़ी अलवर भरतपुर एवम् दौसा में भी सेवा भारती द्वारा सम्पन हुआ है और कोटा , चितोड़, भीलवाड़ा ,अजमेर सहित कई जिलों में सेवा भारती द्वारा भी सामूहिक विवाह होने योजना में है । संघ के वरिष्ठ प्रचारक शिव लहरी ने बताया कि राष्ट्रीय स्तर पर सेवा भारती द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में स्वास्थ्य क्षेत्र में 89926 ,शिक्षा क्षेत्र में 25136 ,सामाजिक क्षेत्र में 38909 एवम् स्वावलंबन क्षेत्र में 20548 के क्षेत्रों में कार्य किया जा रहा है एवम् संघ के मातृ शक्ति संगठनों के सेवा कार्यों सहित देशभर में 2 लाख से अधिक सेवा कार्यों का संचालन किया जा रहा है

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twenty − eighteen =