श्रेष्ठ साहित्य से श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण होता है- निम्बाराम

3ca0f7ba-6c9a-4bdf-93ab-653b5b702ce5जयपुर (विसंकें)। आज हिंदू नव वर्ष के प्रथम दिन, चैत्र शुक्ल प्रतिपदा को प्रात: 11 बजे सीकर में ज्ञान गंगा पुस्तक मेले का शुभारम्भ हुआ। मॉं सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर मेले का उद्घाटन किया गया। सरस्वती वंदना व अतिथि परिचय के पश्चात् उपस्थित जनसमूह को रैवासा पीठ के पूज्य श्री राघवाचार्य जी महाराज के आशीर्वचन प्राप्त हुए। जाने माने साहित्यकार श्री तेज सिंह जी राठौड़ कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित थे। अंत में राष्ट्रीय स्वसंसेवक संघ के राजस्थान के सह क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम का ‘श्रेष्ठ साहित्य से श्रेष्ठ व्यक्तित्व का निर्माण’ विषय पर पाथेय प्राप्त हुआ।
कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्कार इंटरनेशनल स्कूल, सीकर के निदेशक बाबूलाल मील ने की। मेले का आयोजन ज्ञान गंगा पुस्तक मेला समिति, सीकर कर रही है। मेला 8 अप्रैल तक चलेगा।

768e2fa4-54bd-40ef-acfb-67bf879e7d8a

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − twelve =