सक्षम के राष्ट्रीय अधिवेशन की तैयारियां अन्तिम चरण में

जामडोली
जयपुर (विसंकें)। 29 व 30 सितम्बर, 2018 को सक्षम का राष्ट्रीय अधिवेशन केशव विद्यापीठ, जयपुर में आयोजित होने वाला है। इसकी तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं। इस अधिवेशन हेतु सम्पूर्ण परिसर का नाम केशवपुरम् रखा गया है। केशवपुरम् में सात आवास स्थलों- संत सूरदास भवन, हेलेनकेलर भवन, गुलाबराव महाराज भवन, कात्रे जी भवन, पुट्टराज गबाई भवन, भीमाभोइ भवन, रविन्द्र जैन भवन के अन्तर्गत आने वाले प्रतिभागियों के ठहरने की व्यवस्था की गई है। अधिवेशन में देशभर के 42 प्रांतों से लगभग 1500 प्रतिभागियों के उपस्थित रहने की संभावना है। सारी प्रबन्ध  व्यवस्था के लिए पाँच गट-कार्यालय गट, बौद्धिक गट, आवास गट, यातायात गट एवं भोजनालय गट इत्यादि में 29 प्रकार की व्यवस्थाओं का नियोजन किया गया है। इस को संभालने के लिए लगभग 550 बंधु-भगिनी (प्रबंधक) अपनी सेवाएं दे रहें हैं ।
*अष्टावक्र पाण्डाल* जिसका आकार 200  85 फीट है इसमें 2000 व्यक्तियों की बैठने की व्यवस्था है। इसी प्रकार भोजनालय व्यवस्था के संचालन की दृष्टि से 109 कार्यकर्ताआें को (भोजन निर्माण एवं वितरण का) दायित्व दिया गया है। प्रत्येक आवासों में बाहर से पधारने वाले संभागियों की सम्पूर्ण आवास व्यवस्था की हेतु प्रबंधक लगाए गए हैं दिव्यांग न्होंने पधारने वाले सभागियों के लिए यातायात की विशेष व्यवस्था  हवाई अड्डा, जयपुर रेल्वे स्टेशन एवं सिंधी कैम्प बस स्टैण्ड पर की गई है। साथ ही पर्यटन के अन्तर्गत राजस्थान के प्रमुख दर्शनीय स्थलों पर भ्रमण की व्यवस्था भी उपलब्ध है।
केशवपुरम् परिसर आकर्षक रंगोली की रचना की गई है जिसके माध्यम से स्वच्छ भारत-एक कदम स्वच्छता की ओर, वृक्ष बचाओ, पानी बचाओ, पृथ्वी बचाओ, बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, सुगम्य भारत, ऊँची उड़ान, समावेशित भारत आदि संदेश दिए गए हैं।
प्रदर्शनी हेतु लगभग 60 स्टॉल्स तैयार की गई हैं जिसका उद्घाटन दिनांक 28 सितम्बर को सायं 6.00 बजे डॉ. मिलन्द कसबेकर, संरक्षक सक्षम एवं कालीचरण सर्राफ, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री, राजस्थान द्वारा किया जाएगा।

image1 image2

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + two =