आदर्श पत्रकार परिषद के स्नेह मिलन समारोह में उमड़े कलमकार

जयपुर 18 मार्च (विसंकें)। आदर्श पत्रकार परिषद की और से शनिवार को प्रताप नगर में नव संवत्सर की पूर्व संध्या पर स्नेह भोज का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में संगठन की उपलब्धियों व कवरेज की चुनोतियों पर चर्चा की गई। कार्यक्रम में विभिन्न समाचार पत्रों, स्वतत्रं पत्रकार, विभिन्न चैनल व लघु समाचारो में काम करने वाले 4०० से अधिक पत्रकारों ने भाग लिया। इस दौरान वरिष्ठ पत्रकारों ने ऐसे कार्यक्रमो की जरूरत बताई ताकि पारिवारिक माहौल को बढ़ावा मिल सके।
परिषद के महासचिव रविन्द्र शर्मा ने बताया कि परिषद के द्विवार्षिक  कार्यक्रम में ओपन सेशन के दौरान विभिन्न मुद् दों पर चर्चा की गई। परिषद हर वर्ष सामाजिक सरोकारों से जुड़े ऐसे कार्यक्रम आयोजित करती है ताकि ऐसे आयोजन से पत्रकारिता की चुनोतियो पर चर्चा की जा सके और आपस मे पारिवारिक व सांस्कृतिक माहौल को बढ़ाया जा सके। परिषद का उद्ेश्य पारिवारिक माहौल का बढावा देने के साथ पत्रकारियों की समस्याओं पर चिंतन करना और उनके समाधान की दिशा में कदम रखना है। वर्तमान में पत्रकारिता के इस दौर में बेहतर कार्य करने के साथ चुनौतियों से निपटने में वरिष्ठ पत्रकारों की महती भूमिका है। आज के दौर में पत्रकारों के समक्ष जो चुनौतियां है उनको  मद् देनजर रखते हुए पत्रकार सुरक्षा कानून की जरूरत पर बल दिया गयाIMG-20180317-WA0014 IMG-20180317-WA0015 IMG-20180317-WA0016

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

4 × two =