जवाहर नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर सेवाधाम में राष्ट्र सेविका समिति का ५ दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग 20 मई से प्रारम्भ

6f9fd0b8-15f1-4899-88fa-5d157558aa9ecfaaa080-9688-4767-9a8c-0eda3c07a063श्लोक, योगनिद्रा, गीत का होगा अभ्यास आत्मसुरक्षा के लिए कराटे भी सिखाए जाएंगे| जवाहर नगर स्थित आदर्श विद्या मंदिर सेवाधाम में राष्ट्र  सेविका समिति का ५ दिवसीय प्रारम्भिक वर्ग 20 मई से प्रारम्भ हुआ। इस शिविर का उद्देश्य बालिकाओं व महिलाओं में संगठन एवं संस्कार के साथ-साथ शारीरिक, मानसिक और बोद्धिक विकास करना है ।समिति की प्रान्त कार्यवाहिका डॉ. 93751fb9-786b-4808-9901-ca29d1208cdcमंजू शर्मा ने बतया कि इसमें ८२ शिक्षार्थी और ५ शिक्षिकाएं हैं, इसके आलावा इसमें ५ प्रबंधिकाएं भी हैं। इसमें सांगानेर, कोटपुतली, टोंक, अलवर,स०माधोपुर व भरतपुर सहित १२ जिलो से सेविकाएं भाग ले रही है। इसमें सबसे छोटी सेविका १३ वर्ष की हैं। यहाँ की शिक्षार्थी बहिनें अपना अधिक समय शिक्षिकाओ के साथ व्यतीत कर समिति के कार्य के बारे में जानकारी करती है। यहाँ की शिक्षिका कल्पना ने बताया कि प्रातः ५ बजे से रात्रि१० बजे तक सतत कार्यक्रम चलते हैं। उन्होंने बताया कि इन्हे सुबह ५ बजे शिक्षिकाऐं मैदान में योग व खैल का प्रशिक्षण देती हैं इसमें बालिकाओ को सभी गुण खेल खेल में सिखाए जाते हैं । संगठन में शक्ति हे, जैसे खेलो से एकता सिखायी जाती है। यह खैल सभी में अनुशासन का भाव भरते हैं। बालिकाओं को आत्मसुरक्षा के लिए कराटे भी सिखाते हैं। नाश्ते के बाद योगनिद्रा, गीत अभ्यास, एवं विविध विषयों पर चर्चा का आयोजन होता है झ्स शिविर में न्यूसांगानेर पुलिया के पास की सपेरा बस्ती से भी बालिकांए सम्मलित हुई हे. शिविर में भारतीय संस्कृति ,महिला संगठन की आवश्यकता ,पर्यावरण संरक्षण जैसे विविध विषयों पर वक्ताओं से शिविरार्थियों को मार्गदर्शन भी प्राप्त होगा ।
राष्ट्र सेविका समिति का ऐसा ही एक और वर्ग २ से ७ जून तक सीकर में आयोजित किया जायेगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − four =