तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का समापन, विद्वानों को किया गया सम्मानित

जयपुर के मालवीय राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान स्थित विवेकानंद लेक्चर थियेटर कॉम्पलैक्स (वी.एल.टी.सी.) में विज्ञान भारती राजस्थान और एम.एन.आई.टी. के संयुक्त तत्वाधान में तीन दिवसीय राष्ट्रीय विज्ञान महोत्सव का 28 फरवरी को  समापन हुआ। राष्ट्रीय विज्ञान दिवस पर तीन दिन के इस आयोजन में राजस्थान के 135 स्थानों के विद्यार्थीयों ने विभिन्न गतिविधियों में भाग लिया। इस अवसर पर विभिन्न क्षेत्रों में काम कर रहे विद्वानों को सम्मानित भी किया गया।

विज्ञान क्षेत्र में विशेष कार्य हेतु लाईफ टाइम अचिवमेन्ट अवार्ड इलेक्ट्रीक्ल इंजीनियरींग के लिए एम.एन.आई.टी. के पूर्व निदेशक प्रो. एस.सी.अग्रवाल, को मौसम विज्ञान के लिए प्रो. एन.एस. राठौड को, भू-विज्ञान के लिए प्रो. एच.एस.शर्मा को, वनस्पति विज्ञान के लिए प्रो. अश्विनी कुमार को, भौतिक विज्ञान के लिए प्रो.वी.के.विजय को सम्मानित किया गया। इनके साथ सुबोध कॉलेज की डॉ. मधु श्रीवास्तव, वास्ट ऐजूकेशन अब्रोड से युक्रेन के डॉ. प्रमोद पाणिग्रही, आर्य कॉलेज के अनुराग अग्रवाल, परिष्कार कॉलेज के राघव प्रकाश का भी सम्मान किया गया।
कार्यक्रम की कुछ झलकियां:28.2 (1) 28.2 (2) 28.2 (3) 28.2 (4) 28.2 (5) 28.2 (6)

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 13 =