पर्यावरण बचाने के लिए वृक्षारोपण जरूरी- अशोक जी

0409595f-c546-46a1-bd74-97e8fce3daca 3334ec0e-2cee-4284-9a6d-2542a3b2d829अपना संस्थान विद्याधर भाग के तत्वाधान में आज सीकर रोड स्थित विजयबाड़ी सामुदायिक भवन पर   विचार गोष्टी का आयोजन किया गया
जिसकी अध्यक्षता श्री गिरधर जी माहेश्वरी निदेशक हैप्पी पॉइंट सेकेंडरी स्कूल ने की। कार्यक्रम में समाज के 100 से अधिक प्रबुद्ध जनों ने भाग लिया। मातृशक्ति भी इस कार्यक्रम का हिस्सा रही। कार्यक्रम में श्री अशोक जी शर्मा प्रांत संयोजक अपना संस्थान का मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। अशोक जी ने बताया पेड़ के बिना कुछ भी संभव नहीं है। आज जो विषम परिस्थितियां पर्यावरण के साथ हैं उनका समाधान सिर्फ वृक्षारोपण के द्वारा ही किया जा सकता है। कार्यक्रम की शुरुआत तुलसी माता के पौधे के सामने दीप प्रज्वलन कर की गई। कार्यक्रम में श्री विवेकानंद जी प्रांत प्रचार प्रमुख ने बताया आज अगर पर्यावरण के प्रति सचेत नहीं हुए तो भविष्य में और भी विषम परिस्थितियों का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे श्री गिरिधर माहेश्वरी ने इसे एक अनूठी पहल बताया और कहा कि अभी तक वह इन सब चीजों से अनजान थे आज की यह विचार गोष्ठी उनके और उनके विद्यालय के जीवन में एक परिवर्तन लाएगी। कार्यक्रम के समापन के पश्चात आए हुए सभी बंधुओं ने संकल्प लिया कि इस वर्ष सभी अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर एक वृक्ष अवश्य लगाएंगे। भाग के अध्यक्ष  श्री राधेश्याम शर्मा ने आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया।

 

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 − seven =