भारतीय नववर्ष पर पोकरण मे “जागृत हिंदू महासंगम”

जयपुर 17 मार्च (विसंके)। भारतीय नववर्ष चैत्र शुक्ल एकम दिनांक 18 मार्च, रविवार को पोकरण मे जागृत हिंदू महासंगम का आयोजन होगा। कार्यक्रम की तैयारियां अपने अंतिम चरण में चल रही है। महासंगम के अवसर पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों से 4 विशाल पथ संचलन निकाले जाएंगे। पथ संचलन का क्रमशः बद्रीनाथ, द्वारकापुरी, जगन्नाथपुरी एवं रामेश्वरम धाम के नाम से नामकरण किया गया है।

जागृत हिंदू महासंगम के प्रचार प्रमुख जयकिशन दवे ने बताया कि पालीवाल छात्रावास के पास स्थित मैदान से निकलने वाला बद्रीनाथ संचलन रिजका चौक, सारंग बावड़ी ,सावणों का वास, सदर बाजार, गांधी चौक होते हुए गुराणियों की गली, सेन धर्मशाला, दर्जियों की गली, पंचायत समिति तथा पुलिस थाने के सामने से होते हुए जय नारायण व्यास सर्किल पहुंचेगा। इसी प्रकार फलसूंड रोड पर स्थित आदर्श विद्या मंदिर माध्यमिक के पास से प्रारंभ होने वाला द्वारकापुरी संचलन जटावास ,भवानीपोल, धरज्वल माताजी का मंदिर, छंगाणियों की गली, जीनगर मोहल्ला ,गांधी चौक किला रोड़, सुभाष चौक, वाल्मीकि मोहल्ला से होते हुए राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय नंबर 3 के पास से निकलकर जैसलमेर रोड स्थित प्राइवेट बस स्टैंड होते हुए जय नारायण व्यास सर्किल पहुंचेगा। इसी प्रकार साधोलाई तालाब की आगोर से प्रारंभ होने वाला जगन्नाथपुरी संचलन नाथ जी का धूणा ,कोरियावास, पंचमुखी महादेव ,रामदेवसर तालाब के आगे से होते हुए जैसलमेर रोड़ पहुंचेगा वहां से प्राइवेट बस स्टैंड के आगे से सीधा जय नारायण व्यास सर्किल पर पहुंचेगा।

दवे ने बताया कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के मैदान से प्रारंभ होने वाला रामेश्वरम संचलन सैनिक विश्राम गृह, भवानीपुरा, एफसीआई गोदाम, माधोपुरा जटियों का बास, राजपूत छात्रावास से विश्वकर्मा छात्रावास होते हुए जय नारायण व्यास सर्किल पर पहुंचेगा। इन सभी चारों पथ संचलनों का जय नारायण व्यास सर्किल पर 3 बजकर 18 मिनट 18 सेकंड पर महासंगम होगा। यहां से चारों पथ संचलन एक धारा के रूप में राजकीय चिकित्सालय के आगे से होकर फलसूंड चौराहे, जीएसएस, सुंदर नगर होते हुए महासंगम मैदान पहुंचेगा ।

दवे ने बताया कि जागृत हिंदू महासंगम के अवसर पर वाहनों से आने वाले स्वयंसेवकों एवं अन्य बंधुओं की विस्तृत जानकारी लेने एवं पंजीयन के लिए पोकरण नगर से लगभग 5 किलोमीटर दूर विभिन्न स्थानों पर चेक पोस्ट स्थापित की होगी।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 + seventeen =