विवेकानंद केंद्र, जयपुर विभाग के पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

विसंके जयपुर।  विवेकानंद केंद्र कन्याकुमारी, जयपुर विभाग द्वारा सरस्वती बालिका विद्यालय, जवाहर नगर में 1 अक्टूबर 2017 को पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन हुआ। विवेकानंद केंद्र द्वारा आयोजित इस शिविर में विभिन्न कॉलेजों के 61 प्रतिभागियों ने भाग लिया। सभी प्रतिभागियों को विभिन्न कॉलेजों में केंद्र द्वारा आयोजित “उठो !जागो !! युवा प्रेरणा प्रतियोगिता” के द्वारा चयनित किया गया था।

शिविर का उद्घाटन दिनांक 27 सितंबर 2017 को हुआ था। शिविर में शारीरिक (योग, सूर्य-नमस्कार, खेल), सांस्कृतिक (गीत, नाटिका, रंगोली, भजन संध्या), बौद्धिक (विचार मंथन, प्रतिभा संगम, गीता पठन) एवं अन्य रचनात्मक कार्यक्रमों जैसे स्वामी विवेकानंद को पत्र, भारत की चुनौतियों पर स्वयंभू नाटिका आदि का आयोजन किया गया।

उक्त कार्यक्रमों में श्रीमान अशोक राही (प्रसिद्ध नाटककार), श्रीमती अनिता जैन एवं शुभांगिनी जी (रंगोली कला), डॉ. अमित एवं डॉ. गोपाल जी (योग), नुपुर जी अग्रवाल (फोटोग्राफी) द्वारा प्रतिभागियों का मार्गदर्शन किया गया। प्रेरणा सत्रों में राजस्थान के मिल्खा सिंह कहे जाने वाले श्री गोपाल सैनी तथा कचरे से चार सौ जिन्दगियां निकालने वाली दादी के नाम से प्रसिद्ध विमला जी कुमावत एवं प्रसिद्ध ह्रदय रोग विशेषज्ञ डॉ. मनोज गोदारा द्वारा प्रतिभागियों को प्रेरित किया गया। समर्थ भारत नामक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी श्री मान श्याम सुंदर बिस्सा द्वारा प्रेरक संवाद किया गया। इन पांच दिनों में छात्र-छात्राओं ने अनुशासित जीवन के कई नए बिन्दुओं को जाना। कार्यक्रम में भगवान सिंह जी (प्रांत प्रमुख, राजस्थान प्रांत), अशोक जी (प्रांत निधि प्रमुख, राजस्थान प्रांत), वेद प्रकाश जी (विभाग प्रमुख, जयपुर विभाग), अविनाश जी (व्यस्था प्रमुख, जयपुर विभाग) एवं चेतन प्रकाश जी गोयल (व्यवस्था प्रमुख , जयपुर नगर) उपस्थित रहे।

विवेकानंद केंद्र के पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

विवेकानंद केंद्र के पांच दिवसीय आवासीय कार्यकर्ता प्रशिक्षण शिविर का समापन

VK 2 VK 3

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × five =