शिक्षक संघ (राष्द्रीय) द्वारा मनाया गया कर्तव्य बोध पखवाड़ा

j-nand-kumarडीडीयू में राजनीति शास्त्र के डॉ. अमित कुमार उपाध्याय ने कहा कि महाराणा प्रताप और उनका जीवन भारत की पहचान है. जब भी राष्ट्र पर संकट होगा, राष्ट्र खतरे में होगा, स्वधर्म एवं देश का स्वाभिमान खतरे में होगा, उस समय महाराणा प्रताप का त्याग बलिदान अमरज्योति का कार्य करेगी.

कार्यक्रम में प्रस्तावना रखते हुए और स्वागत करते हुए डॉ. प्रदीप कुमार राव ने कहा कि शिक्षक संघ द्वारा कर्तव्य बोध पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसमें भारत-भारती कार्यक्रम स्वामी विवेकानन्द से लेकर महाराणा प्रताप, नेताजी सुभाष चन्द्र बोस और गणतन्त्र दिवस तक की यात्रा पूरी करने वाला यह आयोजन भारत और भारतीयता को युवाओं के जीवन में लाने का प्रेरणास्पद प्रयत्न है. ताकि छात्र निजी जीवन के साथ-साथ देश और समाज के प्रति भी अपनी जिम्मेदारी का दायित्व निर्वहन कर सकें. कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्ज्वलन, सरस्वती वन्दना एवं राष्ट्रगान के साथ तथा समापन वन्देमातरम के साथ हुआ.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × 2 =