सोशल मीडिया से अच्छे विचारों को जन—जन तक पहुंचाये—मा.विश्वजीत जी

7194e6c2-f4d4-4dee-8244-bcfb3a4e0219 f09bd241-152e-4c45-92c6-5b8b2684d5d4चूरू में सोशल मीडिया समूह बैठक आयोजित
विएसके जयपुर।
सोशल मीडिया आज देश—दुनिया में अपने विचार को पहुंचाने का संसख्त,सहज—सुलभ साधन है जिसका उपयोग हम ज्यादा से ज्यादा देशहित व समाजहित में कर सकते हैं। यह कहना है रा.स्वयंसेवक संघ, चूरू के जिला संघचालक मा. विश्वनाथ  जी का। वे 26 अप्रैल को रा.स्वयंसेवक संघ, चूरू की ओर से स्थानीय सुभाष चौक स्थित औझा आदर्श विद्या मंदिर में आयोजित सोशल मीडिया समूह बैठक को संबोधित करते हुए बोल रहे थे।
बैठक में उपस्थित कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुये मा.विश्वनाथ जी ने कहा कि आज सोशल मीडिया का उपयोग सामान्यत: अपने व्यक्तिगत फोटो और बातों के आदान—प्रदान करने के लिए किया जाता है लेकिन हम इसका उपयोग देश और समाज से जुडे.विचारों को जन—जन तक पहुंचाने के लिए कर सकते हैं। इस अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं से सोशल मीडिया का उपयोग देशहित और समाजहित में करने का आह्वन किया। बैठक में जयपुर प्रांत के सह—प्रचार प्रमुख जी भी उपस्थित थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

11 + 4 =