325 केंद्रों पर 35 हजार लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण

पटना (विसंकें). दशम गुरु गोबिंद सिंह जी महाराज के 352वें प्रकाश पर्व पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग और एन.एम.ओ. के संयुक्त प्रयास से बिहार के 325 केंद्रों पर 35 हजार लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इन सभी केंद्रों पर 350 प्रशिक्षित चिकित्सकों ने अपनी सेवाएं दीं. इनके साथ 952 मेडिकल के विद्यार्थी भी पूरी तत्परता के साथ जुटे थे. सेवा भारती के 2500 स्वयंसेवक कार्यक्रम को सफल बनाने में जुटे थे.

केंद्रों के माध्यम से 35 हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण कर उन्हें आवश्यक परामर्श दिए गए. केंद्रों पर मुफ्त में दवा का वितरण भी किया गया.

एन.एम.ओ. के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. विजेंद्र ने बताया कि बिहार से रुग्णता समाप्त करने के लिए बिहार का चिकित्सक समुदाय संकल्पित है. सरकार की अपनी सीमाएं हैं. समाज के माध्यम से प्रति वर्ष संस्था द्वारा यह कार्यक्रम किया जाता है. सेवा भारती के कार्यकर्ताओं की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा विभाग के सहयोग के बिना इतना बड़ा कार्यक्रम कर पाना असंभव था. यह प्रकल्प प्रति वर्ष आयोजित होगा.

health-chk-up-by-NMO-1

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five × four =