तीन हजार समाज बंधुओं ने की भारत मां की आरती

—चार स्थानों से ‘तिरंगा—भगवा मार्च’
विसंकेजयपुर
जयपुर, 14 अगस्त। भारतीय संस्कृति मंच की ओर से रविवार को मुरलीपुरा स्कीम की मुख्य सर्किल पर अखण्ड भारत दिवस कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर आयोजित भारत माता की महाआरती में करीब तीन हजार से अधिक समाज—बंधु शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता रा.स्वयंसेवक संघ के जयपुर प्रांत प्रचारक श्री निम्बाराम जी थे। श्री निम्बाराम जी ने अखण्ड भारत संबंधित अपने विचार समाज—बंधुओं के सम्मुख रखे।
इससे पूर्व कार्यक्रम को दिव्य और भव्य बनाने के उद्देश्य से मुरलीपुरा स्कीम के चार स्थानों से तिरंगा—भगवा मार्च निकाला गया। तिरंगा भगवा मार्च जेडीए पार्क, श्रीनिवास नगर के भीमा शंकर महादेव मंदिर एवं शिवपुरी के आर्यनगर माता मंदिर सहित चार स्थानों से रवाना हुआ। पैदल मार्च में शामिल समाज—बंधु हाथ में तिरंगा—भगवा पताकाएं हाथ में थामे हुए थे। वे न केवल हाथों से तिरंगा—भगवा पताकाएं लहरते हुए आगे बढ रहे थे बल्कि भारत माता और वंदे मातरम् के गगनभेदी जयघोष भी लगा रहे थे। पैदल मार्च विभिन्न स्थानों से होते हुए निश्चित समय पर कार्यक्रम स्थल पहुंचे।
final_bstSnapshot_818321

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

13 − nine =