युवाओं ने सीखा ‘पुनर्जन्म का सिद्धांत’

कबड्डी प्रतियोगिता

final_bstSnapshot_144341 final_bstSnapshot_559891विसंकेजयपुर

पावटा। देश—दुनिया के युवाओं पर भारतीय खेल कबड्डी का जादू सिर चढकर बोल रहा है। हिन्दू दर्शन के ‘पुनर्जन्म के सिद्धांत’ का ज्ञान करानेवाले इस खेल को खेलने में युवाओं की रूची बढी है। इसका अनुमान इन—दिनों जगह—जगह गांव—मोहल्लों में आयोजित हो रही कबड्डी प्रतियोगिताओं से लगा सकते हैं। ऐसी ही कबड्डी खेल प्रतियोगिता पिछले दिनों पावटा में हुई। सैकडों युवाओं ने पूरे मनोयोग से कबड्डी खेली। इस दौरान खोरी शाहपुरा का दल विजेता व तुलसीपुरा का दल उपविजेता रहा। प्रतियोगिता के अंतिम दिन रा.स्वयंसेवक संघ के मा.जिला संघचालक श्री पुरूषोत्तम कृष्ण मिश्रा, विराटनगर विधायक श्री फूलचंद भिण्डा व पावटा पंचायत समिति प्रधान श्रीमती रेखा मीणा ने विजेता और उपविजेता दल को पुरस्कृत किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fourteen − 7 =