संघ के विजयादशमी उत्सव में शामिल होंगे पं.विश्वमोहन भट्ट

14469141_1118893224867859_1318437444_n —जयपुर विभाग का विजयादशमी उत्सव 11 को
—उत्सव के बाद भव्य पथसंचलन
—छह हजार स्वयंसेवक करेंगे फुल—पेंट में संचलन
विसंकेजयपुर
जयपुर, 8 अक्टूबर। रा.स्वयंसेवक संघ, जयपुर विभाग का विजयादशमी उत्सव 11 अक्टूबर को प्रात: 9 बजे महाth-1राजा महाविद्यालय मैदान पर मनाया जाएगा। विजयादशमी उत्सव के मुख्य अतिथि विश्व प्रस़िद्ध सितार वादक एवं प्रख्यात संगीतकार पद्मश्री पं.विश्वमोहन भट्ट होंगे। इस दौरान संघ के अखिल भारतीय सेवा प्रमुख श्री सुहासराव हिरेमठ का उद्बोधन रहेगा। उत्सव के दौरान शस्त्र पूजन किया जाएगा। स्वयंसेवकों ने शारीरिक कार्यक्रमों का प्रदर्शन करेंगे। इसके बाद संचलन निकाला जाएगा।
जयपुर में फुल पेंट में पहला संचलन
नागौर में सम्पन्न संघ की अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा की बैठक में गणवेश में फुल पेंट शामिल किया था। तब तय हुआ था कि विजयादशमी उत्सव पर स्वयंसेवक फुलपेंट में शामिल होंगे। जयपुर में विजयादशमी उत्सव में निकलनेवाले इस संचलन में छह हजार से अधिक स्वयंसेवक फुलपेंट में हिस्सा लेंगे। फुलपेंट को लेकर स्वयंसेवकों के साथ आम नागरिकों में भी काफी उत्साह नजर आ रहा है।
अजमेरी गेट पर संगम
उत्सव सम्पन्न होने के बाद महाराज महाविद्यालय मैदान से ही संचलन निकाला जाएगा।यहीं से दो संचलन होंगे जो शहर के दो विभिन्न मार्गों से होते पुन: उत्सव स्थल पर ही आएंगे। पहला संचलन महाराज कॉलेज मैदान के उत्तरीपूर्वी द्वार से बाहर निकलकर रामनिवास बाग, अजायबघर, मोती डूंगरी रोड, सांगानेरी गेट, बापू बाजार, न्यू गेट, चौडा रास्ता, त्रिपोलिया गेट, छोटी चौपड, किशनपोल बाजार आदि स्थानों से होता हुए गुजरेगा। दूसरा संचलन महाराजा कॉलेज मैदान के दक्षिण पश्चिम द्वार से बाहर निकलकर अशोक मार्ग, अहिंसा सर्किल, एमर्आ रोड, गवर्मेंनट हॉस्टल, संसारचन्द्र रोड, जालूपुरा रोड, दरबार स्कूल, पशु चिकित्सालय, पांचबत्ती होता हुए जाएगा। दोनों संचलनों का संगम अजमेरी गेट पर होगा। इसके बाद संचलन न्यू गेट, रामनिवास बाग, अजायबघर होता हुआ पुन: उत्सव स्थल पहुंचेगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 + twenty =