किसान संघ लगाएगा सवा करोड. पौधें

विसंकेजयपुर

—जयपुर से पौधारोपण महाअभियान प्रारंभ

जयपुर। भारतीय किसान संघ ने पौधारोपण को लेकर महाअभियान हाथ में लिया है। किसान संघ की ओर से इस सत्र में देशभर में सवा करोड. से अधिक पौधें लगाए जाएंगे। इस पौधारोपण महाअभियान की शुरूआत विश्व पर्यावरण दिवस पर जयपुर से हो चुकी है। शुरूआत 5 जून को क्वींस रोड स्थित भारतीय किसान संघ राजस्थान के कार्यालय परिसर में भारतीय किसान संघ के रा.महामंत्री श्री बद्रीनारायण चौधरी ने पौधारोपण कर ​की। श्री चौधरी ने कहा कि मौसम विभाग की माने तो इस बार देशभर में अच्छे मानसून के संकेत है। किसान संघ इस मानसून का उपयोग करते हुऐ देशभर में सवा करोड. छायादार और फलदार पौधें लगाएगा। महाअभियान को सफल बनाने के लिए किसान संघ ने कमर कस ली है। योजना के तहत किसान संघ अपने प्रत्येक सदस्यों को इस अभियान से जोडे.गा। पौधारोपण सार्वजनिक स्थानों के साथ किसान भाइयों के खेतों में भी किया जाएगा ताकि लगाए पौधें जीवित रह स​के और वे पौधें से वृक्ष बन सकें।

यहां से मिली प्रेरणा
हमें ज्ञात हो कि पिछले साल 30 सितम्बर को पेरिस में ‘जलवायु परिवर्तन के दुष्परिणाम’ विषयक बैठक हुई जिसमें 195 देशों के प्रतिनिधियों द्वारा जलवायु परिवर्तन से होने वाले प्राकृतिक प्रकोप और उसके नुकसानों पर चिंता व्यक्त की गई थी। इसके बाद रांची में संघ के अखिल भारतीय कार्यकारी मण्डल की बैठक हुई थी जिसमें भी पर्यावरण संरक्षण विषय पर चिंतन—मंथन हुआ था। बैठक के दौरान संघ के सहसरकार्यवाह डॉ.कृष्ण गोपाल जी ने राजस्थान से पहुंचे प्रति​निधियों से क्षेत्र में पर्यावरण की दृष्टि से सार्थक कार्ययोजना बनाने की बात कही थी। इस वर्ष 3 जनवरी को अजमेर के किशनगढ में आयोजित प्रमुख कार्यकर्ताओं की बैठक में राजस्थान में इसी सत्र से सघन पौधारोपण करने का निर्णय लिया गया। इसके लिए अमृतादेवी पर्यावरण नागरिक संस्थान (अपना संस्थान) नामक संस्था का गठन किया गया। अपना संस्थान ने सघन पौधारोपण की योजना बनाई है जिसके तहत इस साल छह लाख पौधे रोपने का लक्ष्य है। अपना संस्थान का वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत पिछले दिनों हो चुकी है। किसान संघ ने भी अपना संस्थान के पौधारोपण अभियान से प्रेरणा लेते हुए अपने स्तर पर सघन पौधा2cc669a6-8c13-46fd-b294-835130a0b9b0रोपण करने का संकल्प लिया है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × two =