लघु उद्योग भारती की ‘कर’ विषयक कार्यशाला

img-20161108-wa0031-1विसंकेजयपुर
सीकर। भारत में लघु उधोगों को बढावा देने का काम हो रहे हैं। लघु उद्योग भारती भी अखिल भारतीय स्तर पर पिछले कई सालों से इस दिशा में प्रयासरत है। समय—समय पर संगठन की ओर से अनेक प्रकार के कार्यक्रम भी आयोजित किये जाते रहते हैं। ऐसा ही एक कार्यक्रम रविवार को सीकर के बद्री विहार में किया गया। यहां लघु उद्योग भारती, सीकर की ओर से ‘कर’ विषय पर एक कार्यशाला रखी गई। कार्यशाला के मुख्य वक्ता सेंट्रल टैक्स कमेठी एवं लघु उद्योग भारती के अखिल भारतीय कार्यकारणी सदस्य श्री गोविन्द राम मित्तल थे। श्री मित्तल ने प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष करों के आर्थिक जगत पर पड रहे प्रभाव की जानकारी दी।img-20161108-wa0030

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

19 − five =