‘गाय बचेगी तो देश बचेगा’

—गोशाला में नवनिर्मित सत्संग भवन का लोकार्पण
विसंकेजयपुर
राजलदेसर, 4 नवम्बर। अखिलेश्वरी दीदी माँ नेमावर के सानिध्य एवं किशनलाल बाजोरिया की स्मृति में श्रीराजलदेसर गोशाला में सत्संग भवन का निर्माण हुआ। आनन्दीलाल बाजोरिया द्वारा करीब पैंतीस लाख की लागत से नवनिर्मित इस सत्संग भवन का लोकार्पण समारोह शुक्रवार को सम्पन्न हुआ। समारोह के मुख्य अतिथि खान एवं वन पर्यावरण मंत्री श्री राजकुमार रिणवां थे। उपस्थित समाज—unnamed-8बंधुओं को संबोधित करते हुए श्री रिणवां ने कहा कि गाय सब प्राणियों में श्रेष्ठ है। गाय बचेगी तो देश बचेगा।
विशिष्ट अतिथि चूरू जिला कलक्टर श्री ललित गुप्ता थे। उन्होंने न केवल आवारा घूम रहे गोवंश पर चिंता जताई बल्कि गोशाला द्वारा जरूरतमंदो के लिए चलाई जा रही ‘नि:शुल्क बैल व गाड़ी वितरण योजना’ को सराहा। समारोह की अध्यक्षता माणकचंद पारीक ने की। कार्यक्रम के अंत में पांच जरूरतमंदों को बैल एवं गाड़ी वितरित की गई।unnamed-9

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 5 =