राजनीति के नाम पर खेला जा रहा है खूनी खेल

 

केरल में मार्क्सवादी (कम्यूनिस्ट) सरकार के विरोध में एक जुट हुआ हिन्दू समाज

विसके जयपुर।

राजस्थान मानवाधिकार मंच, जयपुर के तत्वाधान में महाधरना

राजस्थान मानवाधिकार मंच, जयपुर के तत्वाधान में महाधरना

जयपुर 2 मार्च। केरल में मार्क्सवादी सरकार द्वारा पोषित माकपा कार्यकर्ताओं द्वारा राष्ट्रवादी संगठनो के कार्यकर्ताओं की लगातार हो रही निर्मम हत्याओं व अत्याचार के विरोध में आज जयपुर सहित अनेक स्थानां पर हिन्दू समाज एक साथ नजर आया। जयपुर में इनदुष्कृत्यों व हत्याओं के विरोध में राजस्थान मानवाधिकार मंच के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट सर्किल, बनीपार्क पर महाधरना दिया गया। जिसमें राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारी और कार्यकर्ता एकत्र हुए। दोपहर 1 से 3 बजे तक इस धरने में केरल सरकार के खिलाफ जनता में कडा रोष नजर आया।

धरने में उपस्थित जनसमुदाय को सम्बोधित करते हुए राष्ट्रीय स्वयंसवेक संघ के ग्राम विकास के अखिल भारतीय संगठन मंत्री डॉ. दिनेश जी ने सम्बोधित करते हुए कहा की आज केरल में माकपा सरकार द्वारा पोषित अत्याचार दिनों दिन बढते जा रहे है। 300 से अधिक कार्यकर्ताओं की छद्म हत्याएं की जा चुकी है। वहां कार्यकर्ताओं को आर्थिक रूप से नुकसान पंहुचाने हेतु फसलो, घरों एवं उपयोगी सामान को जला कर नष्ट कर दिया जाता है। यह हिंसा केवल संघ के खिलाफ नहीं, बल्कि प्रत्येक हिन्दू के खिलाफ षडयन्त्र है। माकपा सरकार और उसके कार्यकर्ताओं द्वारा कन्नूर सहित केरल के अनेक जिलों में राजनीति के नाम पर खूनी खेल खेला जा रहा है, जिसका प्रतिरोध समय पर किया जाना अति आवश्यक है।

महामहीम राष्ट्रपति के नाम कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
महाधरने के समापन के पश्चात् राजस्थान मानवाधिकार मंच के संयोजक अनुराग सक्सेना Dharna 037के साथ एक प्रतिनिधि मण्डल ने जयपुर के जिला कलेक्टर को राजस्थान के राज्यपाल, महामहिम राष्ट्रपति, मा. प्रधान मंत्री के नाम ज्ञापन सौप कर केरल में हो रही राष्ट्रवादी संगठनों के कार्यकर्ताओं के हत्यारों को कडी से कडी सजा दिलाने और वहां की माकपा सरकार को शीघ्र हटाने की मांग की। साथ ही उपस्थित जनसमुदा में से अधिकाशं लोगो ने माकपा सरकार के विरोध में हस्ताक्षर कर विरोध जताया।

इन्होनें भी रखा अपना मत
जयपुर में आयोजित महाधरने को पू. संत श्री हरीशंकर दास जी महाराज, सियारामदास जी की बगीची, विश्व संवाद केन्द्र की डॉ. शुचि चौहान, जयपुर के महापौर अशोक लाहोटी, अम्बेडकर पीठ के अध्यक्ष डॉ. कन्हैयालाल बैरवाल, चामुण्डा सेना के विक्रम सिंह परिहार, केरल के श्री के.आर.सी. उन्नीथान, अल्पसंख्यक आयोग के सरदार जसवीर सिंह जी, समाज सेविका श्रीमति बीना शर्मा, भारतीय मजदूर संघ के दीनानाथ रूंथला, सिख संगत के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री गुरूचरण सिंह गिल, संयुक्त व्यापार महासंघ के अध्यक्ष सुभाष गोयल, बार एसोसिएशन के सुबोध शर्मा ने केरल में हो रही हिंसा के विरोध में अपने विचार रखे।

इन संगठनों का रहा सहभागDharna 135

राजस्थान मानवाधिकार मंच द्वारागुलाबी नगरी में आयोजित महाधरने में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ सहित अनेक सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारिक व धर्मिक संगठनों में प्रमुख रूप से विश्व हिन्दू परिषद, बजरंग दल, बार एसोसिएशन, संयुक्त व्यापार महासंघ जयपुर, भारतीय जनता पार्टी, भारतीय मजदूर संघ, अम्बेडकर पीठ, अल्पसंख्यक आयोग, वाल्मिकी समाज, रैगर समाज, राजपूत समाज, जय हिन्द नवयुDharna 056वक मण्डल, आदर्श नगर, अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा, भारत विकास संगम, कायस्थ महासभा, हिन्द रक्षक सेवा संस्थान, निवारू रोड व्यापार मण्डल, राजस्थान शिक्षक संघ, विद्या भारती, राज. परिवहन निगम संयुक्त कर्मचारी फैडरेशन, आरोग्य भारती, देवस्थान बोर्ड, जायसवाल (सर्ववर्गीय) महिला मण्डल, अग्रवाल समाल, खण्डेलवाल समाज, गढवाल समाज, सहित अनेक राष्ट्रवादी संगठनों के पदाधिकारी तथा कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

Dharna 052

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

7 − 5 =