संघ निःस्वार्थ भाव से राष्ट्र के लिए कार्य करने वाले स्वयंसेवक तैयार करता है – डॉ. भरत भाई पटेल

जयपुर (विसंकें). राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, गुजरात/सौराष्ट्र प्रांत द्वारा आयोजित संघ शिक्षा वर्ग, प्रथम वर्ष के समारोप सत्र का आयोजन ब्राइट स्कूल, नरोडा, कर्णावती में किया गया. कार्यक्रम में निरमा लिमिटेड के वाईस चेयरमैन राकेश भाई पटेल मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे. मुख्य वक्ता प्रांत संघचालक डॉ. भरत भाई पटेल ने कहा कि संघ कोई संस्था नहीं है, संगठन है. अतः दूसरी संस्थाओं के आधार पर संघ को नहीं समझा जा सकता है. संघ व्यक्तिगत स्वार्थ से ऊपर उठकर राष्ट्र के लिए कार्य करने वाले स्वयंसेवकों का निर्माण करने का कार्य करता है. ऐसे स्वयंसेवकों के साथ समाज की सर्व सज्जन शक्ति को सहयोगी बनाकर भारतमाता को गौरव पूर्ण स्थान पर विराजित करने का लक्ष्य लेकर संघ कार्य कर रहा है. विविधता में एकता, समन्वय, त्याग, संयम, कृतज्ञता जैसे मूल्यों का नाम हिन्दुत्व है, जिसका आधार सत्य और आध्यात्मिकता है. समाज में व्याप्त कुरीतियों का सामूहिक प्रयास से निर्मूलन करके एकरस समाज जीवन निर्माण करने के कार्य में संघ समाज जीवन के अनेक पहलुओं जैसे कुटुंब प्रबोधन, ग्राम विकास, गौ सेवा, सामाजिक समरसता, पर्यावरण आदि अनेक क्षेत्रों में कार्यरत है.

समारोप कार्यक्रम में पश्चिम क्षेत्र संघचालक जयंती भाई भाड़सिया, गुजरात के मुख्यमंत्री विजय भाई रुपानी सहित अन्य गणमान्यजन उपस्थित रहे. वर्ग में प्रांत के विभिन्न स्थानों से आए 399 स्वयंसेवकों ने प्रशिक्षण प्राप्त किया.

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =