सामाजिक समरसता जीवन में अपनाए -मूलचंद जी सोनी

 

सेवा भारती समिति एवं शिवाजी मण्डल, अलवर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर

सेवा भारती समिति एवं शिवाजी मण्डल, अलवर की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर

विसंके जयपुर। हम रक्त का कृत्रिम रूप से निर्माण नहींकर सकते लेकिन हम अपने रक्त का दान कर किसी व्यक्ति को जीवन दान अवश्य दे सकते है, यही कारण है कि रक्तदान को महादान की श्रेणी में रखा गया है। यह कहना था सेवा भारती के क्षेत्रिय संगठन मंत्री मूलचंद जी सोनी का वह आज सेवा भारती समिति एवं शिवाजी मण्डल, अलवर की ओर से बाबा गरीबनाथ छात्रावास शिवाजी पार्क, अलवर में डॉ. भीमराव अम्बेडकर की जंयती के अवसर पर आयोजित रक्तदान शिविर पर उपस्थित रक्तदाताओं एवं कार्यकर्ताआंे को सम्बोधित कर रहे थे।
उन्होनंे रक्तदान के महत्व को बताते हुए कहा हमें जनहितार्थ रक्तदान करना ही चाहिए। उन्होंनें डॉ. भीमराव अम्बेडकर के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उन्हें सच्ची श्रद्धाजंली देने के लिए आयोजित रक्तदान शिविर की सराहना करते हुए सभी कार्यकर्ताओं को सामाजिक समरसता जीवन में अपनाए रखने का आग्रह किया।
रक्तदान शिविर सुबह आठ बजे प्रारम्भ हुआ। समिति की ओर से आयोजित रक्तदान शिविर में कार्यकर्ताओ की ओर से 41 यूनिट रक्तदान किया गया। रक्तदाताओं को ज्यूस एवं फलों का वितरण किया गया।

आभार
योगेन्द्र शर्मा
जिला प्रचार प्रमुख अलवर

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

2 + eighteen =