बजरंग दल की हिन्दू आक्रोष रैली में उमडा जनसूमह

जयपुर, 29 जुलाई। बजरंग दल जयपुर महानगर के आहवान पर शिव हनुमान मंदिर, कांटा चैराहा, कालवाड़ रोड झोटवाड़ा में 28 जुलाई रविवार को हिंदू जन आक्रोश सभा का आयोजन किया गया। हिन्दू जागरण मंच के संगठन मंत्री मुरलीमनोहर ने कहा कि असामाजिक तत्व हिन्दू मंदिरों को निशाना बनाकर क्षतिग्रस्त कर रहे हैं, देवी-देवताओं की मूर्तियां तोडी जा रही हैं। इन घटनाओं का पूरा हिन्दू समाज कडा विरोध करता हैं। पुलिस को आरोपितों के खिलाफ कडी कार्रवाई करनी चाहिए, अन्यथा हिन्दू समाज बडा आंदोलन करेगा। संतों ने कहा कि सरकार की नाक के नीचे हिन्दूओं की आस्था के साथ आए दिन खिलवाड किया जा रहा है, लेकिन पुलिस-प्रशासन कोई कार्रवाई नहीं कर रहा। इससे सम्पूर्ण हिन्दू समाज में आक्रोश है। यदि समय रहते जिम्मेदार प्रशासन ने कार्रवाई नहीं की तो आंदोलन का बिगुल बजाया जाएगा। वक्ताओं ने कहा कि 19 जून को असामाजिक तत्वों ने नारायणपुरी बी स्थित हितेश्वर महादेव मंदिर में आग लगाई तथा मूर्तियां तोड दी, इस बारे में पुलिस थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई थी, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की तथा आरोपित खुलेआम घूम रहे हैं। इससे हिन्दू समाज की भावनाएं आहत हुई हैं। इसके बाद संतों ने पुलिस अधिकारियों को कमिश्नर के नाम ज्ञापन दिया गया। ज्ञापन में मांग की गई है कि मंदिर की मूर्तियां तोडने व आग लगाने वालों के खिलाफ कार्रवाई हो, पुलिस द्वारा जिन निर्दोस लोगों को पाबंद किया था, उनके नोटिस तत्काल निरस्त किए जाए, बस्ती में स्थायी पुलिस चैकी बनाई जाए, नारायणपुरी बी में तीन सरकारी सुविधा क्षेत्रों पर किए गए अवैध अतिक्रमण को हटवाया जाए, करघनी थाने के अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई हो, मंदिर की चारदिवारी का निर्माण कराया जाए, मंदिर के जीर्णाेध्दार में पुलिस द्वारा अडचन नहीं डाली जाए व साम्प्रदायिक तनाव फैलाने में समुदाय विशेस के लोगों को उकसाने वाले झोटवाडा थाने के कई कार्मिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाए। सभा में बडी तादात में हिन्दू समाज के लोगों ने धर्म रक्षा के लिए संगठित रहते हुए आंदोलन करने का संकल्प लिया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

five + eighteen =