सरसंघचालक के काफिले की गाड़ी से असन्तुलित बाइक सवार टकराया

गहनकर आश्रम से बहरोड जाते समय हुआ हादसा
जयपुर !
अलवर जिले के हरसौली-मुंडावर के बीच चतरपुरा गांव के निकट बुधवार दोपहर करीब १२.३० बजे यह हादसा हुआ, एस्कोर्ट काफिले में गाड़ी चालको के बताए अनुसार एक बाईक सवार सामने से आ रहा था, उसके आगे गाड़ी थी, बाईक पर एक बुजुर्ग व उसके साथ एक बच्चा भी था, बाईक तेज रफ्तार में थी व हेंडल पर सामान लटका हुआ था। जबकि सड़क किनारे खड़े दो युवकों को उन्होंने चलती बाइक से अभिवादन भी किया, इससे बाइक का सन्तुलन गड़बड़ाया। बाइक सवार गाड़ी ओवरटेक करते हुए टकराकर असंतुलित होकर स्लिप हो गया, बाइक सरकते हुए काफिले की मुख्य गाड़ी से दो गाड़ी आगे चल रही जैमर वाली गाड़ी के पीछे आकर गिर गयी, पीछे चल रही कमांडो एस्कोर्ट ने अपनी गाड़ी पूरी तरह नीचे खेत में उतार ली!
इसका पता चलते ही सरसंघचालक जी ने काफिला रुकवा कर मोटर साइकिल सवार व बच्चे दोनों को कारकेट में चल रहे एम्बुलेन्स से तुरन्त चिकित्सालय रवाना करने के बाद बहरोड के लिये रवाना हुए, चिकित्सालय में प्राथमिक उपचार दिया गया, उपचार के दौरान चिकित्सालय में बालक की मृत्यु हुई है व बाइक चालक बुजुर्ग घायल है, उनका उपचार जयपुर में महात्मा गांधी अस्पताल में चल रहा है।
सरसंघचालक मोहनराव भगवत ने घटना में मृतक बालक के लिए शोक संवेदना व्यक्त की व घायल के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + 2 =