सर्वजातीय विवाह सम्मेलन : 5 जातियों के 12 जोड़ो परिणय सूत्र में बंधे

दिनांक 25 फरवरी, फुलेरा दूज के शुभ दिन सेवा भारती समिति जिला भरतपुर द्वारा छठवां श्री राम जानकी सर्व जातीय सामूहिक विवाह सम्मेलन पार्श्व वाटिका जैन नसिया सर्कुलर रोड भरतपुर में आयोजित हुआ, जिसमें पांच जातियों के बारह जोड़ों का वैदिक रीति से गायत्री परिवार के विद्वानों ने विवाह संपन्न करवाया। विवाह सम्मेलन में पूज्य संत डॉ. कौशल किशोर दास महाराज सिद्ध पीठ खोहरी ने नव वर – वधु को आशीर्वाद देते हुए गृहस्थ जीवन को मर्यादा व समर्पण के साथ भगवान श्री राम व माता सीता के आदर्श पर चल कर सफल व सार्थक करने की प्रेरणा दी। मुख्य अतिथि समाजसेवी श्रीमती रजनी अग्रवाल ने सेवा भारती के इस आयोजन की सराहना की। आयोजन के अध्यक्ष श्री प्रमोद सर्राफ़ व नगर अध्यक्ष श्री शरद शर्मा ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में संघ के प्रांत संघचालक महेंद्र सिंह मग्गो, क्षेत्र सामाजिक समरसता संयोजक श्री तुलसी नारायण, प्रचारक श्री बाबूलाल, अनेक सामाजिक कार्यकर्ता व गणमान्य लोग उपस्थित थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

15 + 16 =