इसी वर्ष शुरू होगा राम मंदिर निर्माण: रामभद्राचार्य

पद्म विभूषण से सम्मानित संत एवं रामकथा मर्मज्ञ प्रज्ञाचक्षु स्वामी रामभद्राचार्य ने संत भीखादास की तपस्थली पर रामकथा महोत्सव का आरंभ करते हुए रामजन्मभूमि पर मंदिर निर्माण की संभावित तिथि का एलान किया। उन्होंने बताया कि इसी वर्ष अगस्त माह तक उच्चतम न्यायालय का निर्णय आ जाएगा तथा छह दिसंबर से मंदिर निर्माण शुरू हो जाएगा। स्वामी जी ने रामकथा की शुरुआत हनुमान जी के चरित्र के विवेचन से की और कहा, महावीर राम मंदिर निर्माण की सभी बाधाओं को दूर करेंगे। कथा के उद्घाटन सत्र में अयोध्या के संत करपात्री जी, हनुमानगढ़ी के युवा संत राजूदास, फैजाबाद के सांसद लल्लू सिंह, अंबेडकरनगर के सांसद हरिओम पांडेय, मिल्कीपुर के विधायक बाबा गोरखनाथ सहित विभिन्न जनप्रतिनिधियों ने हिस्सा लिया। कथा के मुख्य यजमान हरिओम तिवारी व आयोजक मंडल के सदस्य राजेश तिवारी, उमेश मिश्र, अवधेश मिश्र ने व्यास पीठ का पूजन किया एवं श्रोताओं का स्वागत किया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

ten + fifteen =