जनजाति सम्मेलन में दिखी वनवासी संस्कृति की झलख

1279a21f-aee6-4667-a3b2-6414395bf317जनजाति बाहुल्य क्षेत्र पिण्डवाडा (सिरोही) राजस्थान में एकल अभियान द्वारा जनजाति सम्मेलन का आयोजन किया गया।जिसमें हजारों की संख्या में वनवासी परम्परागत वाद्य यंत्रों के साथ नाचते गाते हुए पहुंचे। कार्यक्रम से पूर्व पिण्डवाडा नगर में विशाल शोभा यात्रा का आयोजन हुआ। जिसमें रथ पर समाज के धर्म गुरू संत श्री कालू राम जी महाराज का सानिध्य प्राप्त हुआ। मुख्यमार्गो से  भ्रमण के पश्चात यात्रा भगतसिंह स्टेडियम पहुंची जहाँ पर जनजाति समाज की बालिकाओं द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किये गए, भुला के बन्धुओं द्वारा अंग्रेजों के अत्याचार को बताता एक लोकगीत भी प्रस्तुत किया गया।

795a07f1-02a6-4004-82a3-6304981d959e

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

fifteen − eight =