जनसंख्या असंतुलन पर विचार गोष्ठी सोमवार को

जयपुर, 19 दिसंबर। प्रज्ञा प्रवाह की ओर से “ वर्ष 2011 की जनगणना के पांथिक आंकड़े देश के लिए चिंताजनक ” विषय पर सोमवार को शाम 6 बजे रविन्द्र रंगमंच, रामनिवास बाग में एक विचार गोष्ठी का आयोजन किया जाएगा। गोष्ठी के मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के अखिल भारतीय सह संपर्क प्रमुख अरूण कुमार और मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा के सेवानिवृत अधिकारी आर.एन. अरविंद होंगे।
कार्यक्रम के संयोजक अशोक जैन ने बताया कि प्रज्ञा प्रवाह की ओर से समय समय पर समाज जीवन को प्रभावित करने वाले विषयों पर संगोष्ठियां आयोजित की जाती है, इसी कड़ी में इस विचार गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि केन्द्र सरकार की ओर से वर्ष 2011 में पांथिक आधार पर की गई जनगणना के अगस्त 2015 में जारी किए गए आंकड़े चौंकाने वाले हैं। देश में हिन्दुओं जनसंख्या का अनुपात पहली बार 80 प्रतिशत से कम हुआ। जबकि मुस्लिम जनसंख्या का अनुपात पिछले दशक की तुलना में 9.8 प्रतिशत से बढकर 14.23 प्रतिशत हुआ। असम में एक तिहाई जिलों में मुस्लिम आबादी 50 प्रतिशत तक पहुंच गई। मणिपुर में भारतीय उपासना पद्धतियों को माननेवालों का अनुपात 50 प्रतिशत रह गया जो कि 1951 में 80 प्रतिशत था। उन्होंने कहा कि विचार गोष्ठी में जनसंख्या असंतुलन से देश के सामने पैदा होने वाली परिस्थितियों पर विचार किया जाएगा।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven − 10 =