जयपुर के जनपथ पर उमडा जनसैलाब

 

 

 

जयपुर, 6 अक्टूंबर। हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर-2015 के दौरान मंगलवार को जयपुर स्थित अमर जवान ज्योति, जनपथ पर हजारों युवाओं ने एक स्वर में वंदेमातरम् बोला। इस अवसर पर देशभर से आए 120 कलाकारों ने शानदार प्रस्तुतियां। देशभक्ति के तरानों से सारा वातावरण देशभक्तिमय हो उठा। प्रस्तुतियों ने उपस्थित जनसैलाब का मनमोह लिया। युवाओं में उत्साह देखते ही बन रहा था।
जनसैलाब को संबोधित करते हुए हिन्दू स्प्रिच्युअल एण्ड सर्विस फेयर-2015 के मार्गदर्शक श्री गुणवंतसिंह जी कोठारी ने कहा कि युवा पीढी को सेवा कार्यों से जोडने के लिए 8 अक्टू. से 11 अक्टू. तक जयपुर में यह मेला लगाया जा रहा है। करीब चार सौ संस्थाएं इस आयोजन में जुड चुकी है।
मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा कि 2003 में हुए एक सर्वें में वंदेमातरम् विश्व को दूसरा सबसे लोकप्रिय गीत चुना गया है। यह प्रत्येक भारतीय के लिए गौरव की बात है। इस मौके पर राजे ने वृक्ष, नागदेवता, गोमाता, नारी, धरती माता आदि की रक्षा का संकल्प भी दिलाया। केन्द्रिय सूचना एवं प्रसारण राज्यमंत्री श्री राज्यवदृर्धनसिंह राठौड. ने
युवाओं से लक्ष्य व आदर्श व्यक्तित्व निर्धारित कर जीवन में आगे बढे को कहा। _DSC3484

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

one × 4 =