जयपुर में ‘सेवा भारती भोजनशाला’ शुरू

58ba8054-db17-42d0-9e9d-c6c78be6357d c09db55f-9c15-49d5-90ec-7131fff50a70जयपुर। जयपुर की सेठी कॉलोनी स्थित मनोरोग चिकित्सालय में अब रोगियों के जरूरतमंद परिजनों को लागत मूल्य पर भरपेट भोजन मिल सकेगा। सेवा भारती समिति , राजस्थान ने इस सेवार्थ कार्य करने का बिडा उठाया है। सेवा भारती समिति राजस्थान की ओर से ‘सेवा भारती भोजनशाला’ स्थापित की है जिसका उद्घाटन 30 जनवरी को राजस्थान के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री राजेन्द्र सिंह राठौड. ने किया। इस मौके पर राजस्थान भाजपा के अध्यक्ष श्री अशोक परनामी, एस.एम.एस.मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ.यू.एस.अग्रवाल, रत्न व्यवसायी महेन्द्र डेरेवाला, चौडा रास्ता व्यापार मण्डल के ​सचिव सौभागमल अग्रवाल सहित सेवा भारती के पदाधिकारी एवं आमजन उपस्थित थे।
सेवा भारती समिति के संगठन मंत्री अनिल शुक्ला ने बताया कि पहले यहां चिकित्सालय में सेवा भारती की ओर से रोगियों के परिजनों को निशुल्क दाल, आटा और चावल दिया जाता था लेकिन इसमें जरूरतमंदों को पकाकर खाने में काफी समस्या का सामना करना पडता था। परिजनों को इस समस्या से निजात देने के लिए यह भोजनशाला स्थापित की गई जिसमें महज 10 रूपये में रोगियों को भरपूर भोजन दिया जाएगा। सेवा भारती समिति का इस प्रकार का यह तीसरा प्रकल्प है। इससे पहले बीकानेर और अजमेर के किशनगढ में चल रहा है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

18 − 16 =