देश हमे देता है सबकुछ हम भी तो कुछ देना सीखें

20180604_184321 20180604_184304 20180604_184304 (1)राष्ट्र सेविका सिमिति का प्राम्भिक 6 दिवसीय शिविर स्थानीय मदनलाल बियाणी आदर्श विद्या मंदिर में 2 जून से प्रारम्भ होकर 7 जून तक चलेगा। वर्ग का उदघाटन हवन के साथ किया गया।शिविर में कक्षा सप्तमी से गृहणी तक कि बहनों को समिलित किया गया है। इस वर्ग में पांच जिलों के 61 शिविरार्थी प्रशिक्षण ले रहे है। शिविर की कुल संख्या 74 है। शिविर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के छेत्रिय प्रचारक श्रीमान नंदलाल जी का शिविरार्थियों को मार्गदर्शन प्राप्त हुआ। शिविर की दिनचर्या प्रातः 5 बजे से रात्रि 10.00 बजे दिप विसर्जन तक कि जा रही है। वर्ग में समिलित बहनों को राष्ट्रभक्ति का पाठ पढ़ाया जाता है। शारीरिक, बौद्धिक एवम मानसिक विकास हेतु प्रशिक्षण दिया जा रहा है। प्रशिक्षण में दंड,नियुद्ध,योगचाप एवम योगासन का अभ्यास करवाया जा रहा है।
बहिनों के बौद्धिक विकास हेतु मेरी मातृभूमि देश हमे देता है सब कुछ जैसे देशभक्ति की भावना से ओतप्रोत विषयो पर तज्ञ किया जा रहा है। शिविर में राष्ट्रीय सेविका सिमिति प्रान्त कार्यवाहिका डॉ मंजू शर्मा ने “राष्ट्र सेविका सिमिति का परिचय”  विषय पर बौद्विक एवम चर्चा करवाई।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

8 + 14 =