फाल्गुन के रंग में रंगने लगी छोटी काशी

 

फाल्गुन के रंग

फाल्गुन के रंग

003 004
विसके जयपुर।

फाल्गुन का महीना और होली का त्यौहार समाज में समस्त भेद भावों को मिटाकर आपसी सद्भाव एवं समरसता का संदेश देता है। जयपुर में करधनी नगर के स्वयंसेवको द्वारा होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सैकडों की संख्या में मातृशक्ति के साथ समाज के सभी लोगों में बडे हर्षोल्लास के साथ भाग लिया। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, जयपुर के करधनी नगर (निवारू रोड क्षेत्र) के सभी स्वयंसेवको ने इस कार्यक्रम को ऐतिहासिक स्वरूप दिया। इस कार्यक्रम में करधनी नगर की सभी 11 बस्तियों का प्रतिनिधित्व रहा। करधनी नगर की राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की टोली के साथ सेवा भारती महिला मंडल, हिन्दू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल एवं निवारू व्यपार मण्डल की टीम ने भी अपनी प्रस्तुति दी। सभी संगठन ने मिलकर सभी बस्ती प्रमुख की सक्रियता के कारण सेवा बस्ती और अन्य बस्तियों से भी समाज के लोग भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

thirteen + 16 =