बना रहेगा गौरीशंकर महादेव मंदिर

baecd214-add7-481b-937f-386ea8dd0f06659b7c3f-86a7-4c0e-946e-ae6ec6b1674b 12—पूजा अर्चना के साथ निर्माण कार्य प्रारंभ 

जयपुर, 25 अप्रेल। बडी चौपड स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर यथावत रहेगा। मेटो कार्य के लिए इस मंदिर को नहीं हटाया जाएगा। मंदिर बनाये रखने के लिए कुछ निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसकी शुरूआत सोमवार को पूजा—अर्चना के साथ हुई। बडी चौपड मंदिर संरक्षण समिति की ओर से आयोजित इस पूजा—अर्चना कार्यक्रम में संत समाज के साथ सैकडों शहरवासी उपस्थित थे। हमें जानकारी हो कि पिछले साल से परकोटे में मेटो के लिए निर्माण कार्य चल रहा है। इस दौरान प्रशासन की ओर से विकास के नाम पर आनन—फानन में अनेक मंदिर तोडे. गये। बडी चौपड स्थित गौरीशंकर महादेव मंदिर को भी प्रशासन हटाने पर आतूर था लेकिन बडी चौपड मंदिर संरक्षण समिति के नेतृत्व में शहरवासी सड.क पर उतर आये। समिति के पदाधिकारियों की मांग थी कि मंदिर को बगैर तोडे. भी मेटो निकाली जा सकती है। प्रशासन मंदिर को बगैर नुकसान पहुंचाये मेटो का मार्ग बनाने के लिए राजी हो गया है। मंदिर को बनाये रखने के लिए कुछ निर्माण कार्य कराया जाएगा जिसकी शुरूआत विधि—विधान के साथ हुई।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

1 × 1 =