राजस्थान क्षेत्र का द्वितीय वर्ष का वर्ग भरतपुर में प्रारम्भ

OTC 2

राजस्थान क्षेत्र का द्वितीय वर्ष का वर्ग

राजस्थान क्षेत्र का द्वितीय वर्ष का वर्ग

OTC 1विसंके जयपुर। भरतपुर, राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ, अपनी शाखाओं के माध्यम से श्रेष्ठ संस्कार देकर चरित्रवान एवं राष्ट्रभक्त समाज उपयोगी व्यक्ति निर्माण करने में लगा हुआ है यह विचार भारतीय जीवन बीमा निगम के विकास अधिकारी श्री सुरजीत सिंह जी ने संघ शिक्षा वर्ग द्वितीय वर्ष के उद्घाटन अवसर पर व्यक्त किये। भरतपुर के आदर्श विद्या मंदिर, केशव नगर, भरतपुर में राजस्थान क्षेत्र का द्वितीय वर्ष का वर्ग आज से प्रारम्भ हुआ। वर्ग में राजस्थान के तीन प्रान्तों के 19 विभागां के 315 शिक्षार्थी प्रशिक्षण ले रहे हैं। क्षेत्रीय शारीरिक प्रमुख श्री विनोद जी मेलाना ने कहा कि वर्ग के माध्यम से स्वयंसेवक नियमित अभ्यास कर कठिन से कठिन कार्य सम्भव कर देता है, जून माह की भीषण गर्मी में अपनी सुख सुविधाओं का त्याग कर स्वयंसेवक राष्ट्र समाज के लिए उपयोगी एवं सक्रिय भूमिका में आने के लिए इस प्रकार के प्रशिक्षण प्राप्त करता है। प्रशिक्षण के माध्यम से समान्य स्वयंसेवक का एक आदर्श कार्यकर्ता के रुप में निर्माण होता है। वर्ग में जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय के प्राणीशास्त्र विभाग के पूर्व विभागाध्यक्ष एवं अन्तराष्टीय वैज्ञानिक डॉ.नरपत सिंह जी शेखावत सर्वाधिकारी है। इस वर्ग में सभी जाति बिरादरी एवं वर्गों के 315 शिक्षार्थी, 30 शिक्षक एवं 40 प्रबन्धक है। वर्ग का समापन 2 जून 2017 को होगा तथा वर्ग में 30 मई 2017 को पथ संचलन का आयोजन किया जायेगा। इस अवसर पर क्षेत्र प्रचारक श्री दुर्गादास जी, क्षेत्र सेवा प्रमुख श्री शिवलहरी जी, जयपुर प्रान्त प्रचारक श्री निम्बाराम जी, विभाग संघचालक श्री महेन्द्र सिंह जी मग्गो, श्री दिनेश जी हलेना सहित अनेक प्रमुख कार्यकर्ता उपस्थित थे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × four =