राज्यभर में तहसील स्तर पर सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का होगा आयोजन-

11 मई को स्वामी सर्वानन्द विद्यालय में तीर्थाणी राज्य के पहले  शिविर का होगा शुभारंभ

bss ph 1 2-5जयपुर (विसंकें)। भारतीय सिन्धु सभा की ओर से ग्रीष्मकालीन अवकाश में विद्यार्थियों के लिये मातृ भाषा गीत संगीत, छेज्, भगत व ज्ञानवर्धक प्रतियोगिता सहित राज्यभर में तहसील स्तर तक पूज्य सिन्धी पंचायतों व सामाजिक संगठनों के साथ सिन्धी बाल संस्कार शिविरों का आयोजन किया जायेगा। उक्त विचार प्रदेश महामंत्री महेन्द्र कुमार तीर्थाणी ने महानगर की तैयारी बैठक में प्रकट किये। सभा की ओर से पिछले 6 वर्षों से राज्यभर में पन्दह्र दिवसीय ऐसे शिविरों का आयोजन किया जा रहा हैं।

संगठन मंत्री मोहन कोटवाणी ने बताया कि प्रथम बाल संस्कार शिविर का शुभारंभ आगामी 11 मई को स्वामी सर्वानन्द विद्यालय, आशा गंज में किया जा रहा है। शिविर का शुभारंभ प्राचार्या मंजीत कौर, समाजसेवी व उद्योगपति गुरूमुखदास बत्रा करेगें व आर्शीवचन ईश्वर मनोहर उदासीन आश्रम के महंत स्वरूपदास उदासीन देगें। शिविर का आयोजन 25 मई तक किया जायेगा।

bss 2 2-5

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

two × 2 =