विवाद नहीं, गौ संरक्षण—संवर्धन पर हो चर्चा

—विहिप, जयपुर प्रांत की बैठक

जयपुर। विश्व हिन्दू परिषद, जयपुर प्रांत की 22 नवम्बर को जयपुर ​स्थित भारत माता मंदिर कार्यालय में बैठक हुई। विहिप के जयपुर प्रांत अध्यक्ष श्री नरपतसिंह शेखावत की अध्यक्षता में सम्पन्न इस बैठक में हिन्दू धर्म की पूज्य गौ माता के साथ दुर्व्यहार और सार—संभाल ना होने पर चिंता व्यक्त की गई।
‘जयपुर आर्ट समिट—15’ के उद्घाटन के दौरान हवा में लटकी मरी गाय के स्कल्पचर पर उबजे विवाद पर श्री शेखावत ने कहा कि गाय के संदर्भ में विवाद खडा करने की बजाय आंदोलन कर गायों के लिए चारे की उचित व्यवस्था, रहने की उचित व्यवस्था, प्लास्टिक, कचरा आदि ना खाये इस विषय पर चर्चा होनी चाहिए। गौ संरक्षण, गौ संवर्धन पर चिंतन होना चाहिए। कलाकारों को भी अपनी भावनाएं लोगों की भावनाओं को देख—समझ कर पेश करनी चाहिए और ऐसी कोई घटना होती है तो आपसी समझाइस से ही विवाद सुलझाना चाहिए, न कि उनके साथ अभद्रता की जानी चाहिए।
इस दौरान शेखावत ने राज्य सरकार से गौ तस्करी पर रोकथाम, ज्यादा से ज्यादा गौशाला की व्यवस्था और उनमें चारे आदि की उचित व्यवस्था करने की मांग की ताकि पूज्य गौवंश बचा रहे।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =