सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा-

प्रधानमंत्री द्वारा शेखावाटी क्षेत्र का महान वन्दन

6d72b5cb-045f-430a-8647-f4c5e551dfc6राजस्थान के चूरु जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने विजय संकल्प सभा को संबोधित किया। इस दौरान मोदी ने कहा कि आज आपका मिजाज अलग लग रहा है। आपका ये जोश, उत्साह भली-भांति समझ रहा हूं। यह एक ऐसा पल है कि हमें भारत के वीरों को सिर झुकाकर नमन करना चाहिए। चूरु की धरती से देशवासियों को विश्वास दिलाता हूं कि देश सुरक्षित हाथों में है।

मोदी ने कहा, “2014 में मैंने अपने दिल की बात सबके सामने रखी थी। मेरी आत्मा कहती है कि आज का दिन उसे फिर से दोहराने का दिन है। चूरु की धरती से मैं अपने उन शब्दों को फिर दोहरा रहा हूं-

‘सौगंध मुझे इस मिट्टी की, मैं देश नहीं मिटने दूंगा।

मैं देश नहीं रुकने दूंगा, मैं देश नहीं झुकने दूंगा।

मेरा वचन है भारत मां को तेरा शीश नहीं झुकने दूंगा।

सौगंध मुझे इस मिट्टी की मैं देश नहीं मिटने दूंगा।’

हमें फिर से दोहराना है और खुद को याद दिलाना है।

न भटकेंगे, न अटकेंगे, कुछ भी हो हम देश नहीं मिटने देंगे।”

4c65c4a0-edb4-48af-9c36-6e015b36079a

अपने सम्बोधन में नरेंद्र भाई ने राजस्थानी भाषा में चूरू की धरती को नमन कर चूरु, झुंझनू और सीकर की अहमियत का व्याख्यान करते हुए कहा कि “आपने कई जवान देश को समर्पित किए हैं। आपकी सेवा मेरे लिए बहुत महत्वपूर्ण है।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

four × 5 =