स्वर सरिता 2017 – हिन्दी और संस्कृत में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

स्वर सरिता 2017

स्वर सरिता 2017

स्वर सरिता 2017 – हिन्दी और संस्कृत में देशभक्ति गीतों की प्रस्तुति

विसंके जयपुर । भारत विकास परिषद कि जयपुर महानगर शाखा ने 26 अगस्त, शनिवार को मानसरोवर स्थित इंडिया इंटरनेशनल स्कूल, (IIS) पर राष्ट्रीय समूहगान प्रतियोगिता ’स्वर सरिता 2017’ का आयोजन किया।

इस समूह गान प्रतियोगिता में जयपुर के 15 विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने हिन्दी और संस्कृत में देशभक्ति गीतों का वाद्ययंत्रों के साथ सामूहिक गायन प्रस्तुत किया। जिसमें प्रथम स्थान पर इंडिया इंटरनेशनल स्कूल,  मानसरोवर, द्वितीय स्थान पर विद्याश्रम स्कूल तृतीय स्थान पर दामोदरदास डालमिया उ.मा. आदर्श विद्या मंदिर, जामडोली, जयपुर रहे।

कार्यक्रम के उद्द्याटन में मुख्य अतिथि जयपुर के महापौर डॉ. अशोक लाहोटी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता भारत विकास परिषद के प्रान्तीय अघ्यक्ष डॉ रूप सिंह ने की। कार्यक्रम के समापन अवसर पर राजस्थान ललित कला अकादमी के अध्यक्ष डॉ. अश्विन दलवी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे।

BVP BVP 3

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

3 × 5 =