“हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-2015” का आगाज

 IMG_20151008_185556 (1)वीएसके संवाददाता
जयपुर, ८ अक्टूम्बर. हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-२०१५  आज  ८ अक्टूम्बर को जयपुर स्थित सवाई मानसिंह स्टेडियम के इन्वेस्टमेंट ग्राउंड में शुरू हुआ.फेयर की शुरुआत आर्ट ऑफ़ लिविंग के प्रणेता श्री श्री रविशंकर जी ने वैद्धिक मंत्रोच्चारण के साथ की. इस मौके पर संघ के सह सरकार्यवाह श्री कृष्णगोपालजी, संत समाज आदि उपस्थित थे. इससे पूर्व भव्य कलस यात्रा निकली जिसमे सैंकड़ो महिलाओ ने हिस्सा लिया.कलसयात्रा मोतीडूंगरी गणेश मंदिर से रवाना हुई. जहा एक और बैंडबाजे की सुर लहरिया गूंज रही थी वही दूसरी और महिलाये सिर पर कलस लिए मंगल गीत गाते हुई आगे बाद रही थी.धार्मिक माहौल देखते ही बन रहा था.यात्रा जवाहरलाल नेहरू मार्ग होते हुई मेला स्थल पहुंची.इसके बाद संत समाज की उपस्थिति  में हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-२०१५ का आगाज हुआ.
गौरतलब है की यह मेला ११ अक्टूम्बर तक चलेगा जिसमे अनेक कार्यक्रमों की धूम रहेगी.

You may also like...

1 Response

  1. विश्व संवाद केंद्र जयपुर की वेबसाइट शुरु होने की बहुत बहुत बधाई, कृपया हिन्दू स्प्रिच्युअल एंड सर्विस फेयर-२०१५ में दिए वक्ताओं के उद्बोधन जिसमें सह सरकार्यवाह माननीय डॉ. कृष्ण गोपाल जी का संबोधन हुआ होगा, उसे भी vsk जयपुर की साईट पर प्रकाशित करने का कष्ट करें.
    मनोज कुमार
    इन्द्रप्रस्थ विश्व संवाद केंद्र, दिल्ली
    09968978147

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

eleven + three =