25 जनवरी, राष्ट्रीय मतदाता दिवस

5a2c231f-ad03-458c-ab78-35ecf92634cd21 वीं सदी के आरम्भ यानि एक जनवरी 2001 या उसके थोड़े समय बाद जन्मे लोग इस बार के लोकसभा चुनावों में पहली बार अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। इसके लिये युवाओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है। मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए लोग सरकारी स्कूल रुपारामपुरा तथा अन्य केन्द्रों पर पहुंच रहे हैं। सूची में नाम जोड़ने का महत्वपूर्ण कार्य प्रतिवर्ष 26 दिसम्बर से 25 जनवरी तक निर्वाचन आयोग करता है। लोकतंत्र की मजबूती और सही जनप्रतिनिधियों के चुनाव के लिए एक-एक वोट का महत्व है। शत प्रतिशत मतदान जाति, क्षेत्र व धर्म से परे राजनीति को नई दिशा दे सकता है।
वर्ष 2011 से प्रत्येक चुनाव में लोगों की भागीदारी बढ़ाने के लिए निर्वाचन आयोग का स्थापना दिवस 25 जनवरी राष्ट्रीय मतदाता दिवस के रूप में मनाया जाता है। जनवरी 2001 में जन्मे वे युवा जो जनवरी 2019 में 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर रहे हैं उन्हें 25 जनवरी 2019 से पहले अपने नाम मतदाता सूची में दर्ज करवा लेने चाहिए।

8a3cd08e-0725-45f5-b164-5a3d89852266

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

three × three =