47586334_364286481011366_2639850166276142117_nजयपुर स्थित क्रिस्टलपॉम आइनोक्स में चल रहे राजस्थान इंटनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के पांचवे संस्करण का 23.1.2019, बुधवार को समापन हुआ।

इस मौके पर आयोजित  टॉक शो में जयाप्रदा ने कहा कि जिस तरह साहित्य समाज का दर्पण है, उसी तरह सिनेमा भी बदलते समाज का आईना है। मसलन समाज बदलता है तो फिल्म में बदलाव दिखाई देता है। यदि पुराने दौर की बात करें तो उस दौर के समाज के अनुसार  फिल्मों का निर्माण हुआ, मौजूदा दौर में टेक्नोलॉजी फिल्मों में सब्जेक्ट को कई आयामों द्वारा दर्शाती है, लेकिन रोचकता के साथ सच्चाई को दिखाने का प्रयास होता है। उन्होंने कहा कि मॉडराइजेशन के मायने यह नहीं है कि अपनी संस्कृति और जड़ों को भूल जाएं। राजश्री प्रॉडक्शन के कमल बड़ाजात्या ने कहा कि आज वेब सीरीज युवाओं को प्रभावित कर रही है।

हिन्दी फीचर फिल्म श्रेणी में मिले 12 अवॉड‌्र्स 

हिन्दी फीचर फिल्म श्रेणी में 12 अवॉड्र्स दिए गए। इनमें हिन्दी फीचर फिल्म वंस अगैन, लाइफ इज गॉड, खेजड़ी और योअर्स ट्रूली शामिल है। बेस्ट स्टोरी का अवॉर्ड फिल्म मुल्क को मिला। सेरेमनी में बेस्ट राजस्थानी फिल्मों में मौसर, म्हारो राम रहीम, बेस्ट एक्टर मुरारीलाल पारीक को दिया गया। फिल्म टोकरी और इजरायल की फिल्म रोच को बेस्ट एनिमेशन अवॉर्ड दिया गया। रिफ के डायरेक्टर सोमेन्द्र हर्ष द्वारा फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा को ऑनरेरी अवॉर्ड फोर एक्सीलेंस फोर कंट्रीब्यूशन इन सिनेमा, राजश्री प्रोडक्शन के कमल बड़जात्या को लाइफ टाइम अचीवमेंट तथा रंजित कपूर को द महात्मा ऑन सेलुलॉइड थीम अवॉर्ड से सम्मानित किया गया।

RIFF

इन फिल्मों को सराहा

फेस्टिवल में गुरुप्रसाद सिंह निर्देशित सारे जहां से अच्छा, अजितपाल सिंह निर्देशित रम्मत गम्मत और श्याम बेनेगल निर्देशित थीम फिल्म मैकिंग ऑफ महात्मा का स्पेशल स्क्रीनिंग हुई, जिसे  दर्शकों ने खूब सराहा। फेस्टिवल में हिन्दी फिल्में छाई रहीं। वहीं दुनिया की कई फिल्मों की स्क्रीनिंग भी खास रही। दीपक शर्मा निर्देशित इक दिन, श्रेयश गुप्ता निर्देशित इकतार, अभिजीत कोकेट निर्देशित रक्कोश, सूरज तिवारी निर्देशित आईएम जीरो जैसी फिल्में दिखायी गयी। फेस्टिवल के आखिरी दिन कलर ऑफ द शैडो विषयक टॉक शो सहित अनंत महादेवन निर्देशित लाइफ इज गौड़, जय शर्मा निर्देशित गधेड़ो समेत कई अन्य फिल्मों की स्पेशल स्क्रीनिंग हुई।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 − seventeen =