विद्यार्थी परिषद ने परचम लहराया

th—राजस्थान विवि छात्रसंघ चुनाव

—विद्यार्थी परिषद की शानदार जीत
—एनएसयूआई नहीं खोल पाई खाता
विसंकेजयपुर
जयपुर, 31 अगस्त।
राजस्थान विश्वविद्यालय छात्रसंघ चुनाव में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद का प्रदर्शन शानदार रहा। एनएसयूआई को कराई हार झेलनी पडी। वह एक भी सीट नहीं निकाल पाई जबकि विद्यार्थी परिषद ने तीन सीटों पर विजय प्राप्त की।
विद्यार्थी परिषद ने अध्यक्ष पद के लिए अखिलेश पारीक, उपाध्यक्ष के लिए सुजाता मीणा, महासचिव के लिए मोहन यादव और संयुक्त सचिव पद के लिए मनीष चौधरी को मैदान में उतारा था। इस चुनाव में विश्वविद्यालय के छात्रों ने विद्यार्थी परिषद के प्रति विश्वास जताया और उसके प्रत्याक्षियों के पक्ष में जमकर वोटिंग की। इसी का परिणाम था कि उपाध्यक्ष पद पर सुजाता मीणा, महासचिव पद पर मोहन यादव और संयुक्त सचिव पद पर मनीष चौधरी ने शानदार जीत दर्ज की। एनएसयूआई खाता भी नहीं खोल पाई। उसे कराई हार का मूंह देखना पडा। अध्यक्ष पद पर विद्यार्थी परिषद के बागी प्रत्याक्षी अंकित धायल विजय रहे। कुल मिलाकर इस चुनावों में छात्रों ने एनएसयूआई संगठन को पूरी तरह से नकार ही दिया।

You may also like...

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

20 + eleven =